Authors
Claim
तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर से इनकम टैक्स की रेड में जेवर और कैश बरामद होने की घटना का वीडियो।
Fact
2021 का यह वीडियो डकैती के बाद बरामद हुए जेवर का है। तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर से जेवर और कैश बरामद होने का दावा फ़र्ज़ी है।
आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति मंदिर में आने वाले भक्त खूब दान करते हैं। यहाँ लोग अपने सिर के बालों से लेकर शरीर में पहनकर आए जेवर भी दान कर देते हैं। माना जाता है कि भारत के मंदिरों में से सबसे ज्यादा संपत्ति तिरुपति बालाजी के पास ही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मेज पर बहुत सारे जेवर रखे नजर आ रहे हैं। दावा है कि तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर से इनकम टैक्स की रेड में जेवर और कैश बरामद हुआ है।
5 जनवरी 2025 के फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में 37 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक बड़ी सी मेज पर बहुत सारे आभूषण रखे नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “तिरूपति में पुजारी के घर से 128 किलो सोना, 150 करोड़ कैश और 70 किलो हीरे बरामद, जो संपत्ति रिश्तेदारों में बांटी गई वो अलग… दरअसल धर्म के नाम पर ये एक ऐसा बिजनेस है जो लोगों की आर्थिक लूट धर्म के नाम पर की जा रही है… और पूछने और कहने वाला कोई नहीं… “
ऐसे एक अन्य एक्स पोस्ट (आर्काइव) में वायरल क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया गया है, “तिरुपति मन्दिर के 16 पुजारियों में से एक पुजारी के घर इनकम टैक्स की रेड से 128 किलो सोना 150 करोड़ रुपये नगद 77 करोड़ रुपये के हीरे मिले.. ये हैं उच्च वर्ण के लक्षण जो मन्दिर के अंदर तक ही सफाई करता है, निम्न वर्ण तो मंदिर के बाहर ही झाड़ू लगाता है।”
ऐसे अन्य वायरल पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: महाकुंभ 2025: क्या प्रयागराज में सम्राट हर्षवर्धन की मूर्ति की जगह लगाई गई शिवाजी की मूर्ति?
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर से इनकम टैक्स की रेड में जेवर और कैश बरामद हुआ है।
जांच में आगे हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप का लंबा वर्जन हमें 20 दिसंबर 2021 के एक एक्स पोस्ट में नजर आया। पोस्ट के साथ कैप्शन में कहा गया है कि यह वीडियो वेल्लोर के ज्वेलरी स्टोर से गहने लेकर फरार हुए चोर की गिरफ्तारी के बाद का है।
जांच में आगे हमने ‘वेल्लोर, ज्वेलरी स्टोर, गहने लेकर फरार हुआ चोर’ जैसे की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप हमें दिसंबर 2021 को कई स्थानीय न्यूज़ चैनल्स द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट्स में नजर आई। इन वीडियो रिपोर्ट्स में इसे ज्वैलर के यहाँ से चोरी के मामले में बरामद हुए जेवर बताया गया है। इन वीडियो को यहाँ और यहाँ देखें।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में भी वायरल क्लिप के लंबे वर्जन में नजर आ रहे दृश्य की तस्वीर नजर आती है। 22 दिसंबर 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि मेज पर बिछे ये जेवर वेल्लोर में जोस अलुक्कास शोरूम से चोरी हुए थे। चोर बिल्डिंग (Building) के पिछले हिस्से में छेद करके दुकान में घुसे और कई कीमती आभूषण चुरा कर ले गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 दिसंबर 2021 को वेल्लोर के लोकप्रिय ज्वैलर्स के यहाँ हुई चोरी के बाद इन आभूषणों को ओडुकाथुर में एक कब्रिस्तान में छुपा दिया गया था। जांच के दौरान वेल्लोर पुलिस ने ओडुकाथुर में एक कब्रिस्तान से 8 करोड़ रुपये मूल्य का 15.9 किलोग्राम चोरी किया गया सोना और हीरे को बरामद किया था। इस मामले पर प्रकाशित द हिन्दू और एनडीटीवी की रिपोर्ट्स यहाँ देखें।
21 दिसंबर 2021 को ईटीवी भारत द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में हमने पाया कि उस दौरान ASP वेल्लोर ने भी उक्त मामले पर एक्स पोस्ट के जरिये जानकारी दी थी। उस पोस्ट में भी वायरल क्लिप के दृश्य नजर आ रहे हैं। ASP वेल्लोर की एक्स पोस्ट में भी बताया गया था कि यह मामला जोस अलुक्कास शोरूम से चोरी किये गए आभूषण को बरामद करने से जुड़ा था।
पढ़ें: क्या राजस्थान में देखा गया UFO?
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर इनकम टैक्स की रेड में गहने मिलने का दावा फर्जी है।
Result: False
Sources
X post by @mahajournalist on 20th December 2021.
Report published by Indian Express
Report published by ETV on 21st December 2021.
X post by ASP Vellore on 20th December 2021.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z