Authors
Claim
पुलिस की मौजूदगी में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की पिटाई का वीडियो.
Fact
वीडियो करीब चार साल पुराना है और इसमें दिख रहे शख्स का नाम सदाकत है, जो मुनव्वर का दोस्त है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की मौजूदगी में एक शख्स को पीटता नजर आ रहा है. इस वीडियो पिट रहे शख्स को मुनव्वर फारुकी बताकर शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो 45 सेकेंड का है, जिसमें दो पुलिसकर्मी एक शख्स को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जा रहे होते हैं. तभी एक शख्स वहां आकर गाली देते हुए उस व्यक्ति की पिटाई कर देता है.
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “देवी देवताओं को अपशब्द कहने वाले. कमेडियन मुनव्वर फ़ारूखी को पहले आम जनता ने धोया. उसके बाद एक वकील ने रोक कर तीन तमाचे जड़े. मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं, गाड़ी से उतारकर लातों से कूटना चाहिए था”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें एनडीटीवी की वेबसाइट पर 2 जनवरी 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.
रिपोर्ट में बताया गया था कि जनवरी 2021 में इंदौर के मुनरो कैफे में आयोजित हुए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था, जिसका कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध किया था. इस विरोध के बाद मुनव्वर पर मामला दर्ज हुआ था और इसी मामले में उनको गिरफ्तार भी किया गया था.
मुनव्वर के दोस्त सदाकत को भी इस दौरान कोर्ट में पेश किया गया था, तो उस वक्त एक शख्स ने पुलिस की मौजूदगी में ही सदाकत को मुनव्वर समझकर पीट दिया था. इसके बाद पुलिस जब सदाकत को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जाने लगी तो एक अन्य व्यक्ति भी सदाकत को गालियां देते हुए उसे पीटने लगा.
इसके अलावा, हमें जांच में इस संबंध में 2021 में किया गया एक X पोस्ट भी मिला. इस पोस्ट में भी मौजूद वीडियो में दिख रहे शख्स को सदाकत खान और उसे मुनव्वर फारुकी का दोस्त बताया गया था. साथ ही यह भी बताया गया था कि सदाकत एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर है और मुनव्वर का दोस्त है.
हमने अपनी जांच में वीडियो में दिख रहे शख्स की तुलना कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी से की. इस दौरान हमने पाया की दोनों शख्स अलग-अलग हैं. आप इसे नीचे देख सकते हैं.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी नहीं, बल्कि उनका दोस्त सदाकत है.
Result: False
Our Sources
Article Published by NDTV on 2nd January 2021
X Post by Hussain Haidry on 4th Jan 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z