Authors
Claim
चावल के पानी से वजन घटाने का तरीका बताते रजत शर्मा और दीपक चोपड़ा का वीडियो।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
एक वीडियो में दीपक चोपड़ा और न्यूज़ एंकर रजत शर्मा चावल के पानी से वजन घटाने का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। 24 घंटे में वजन घटाने के इस दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें इंडिया टीवी की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें न्यूज़ एंकर रजत शर्मा और दीपक चोपड़ा ने चावल के पानी से वजन घटाने के तरीके का प्रचार किया हो।
वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर रजत शर्मा और दीपक चोपड़ा की लिपसिंक में कृत्रिमता (बनावटी) नज़र आती है। जिससे हमें शक होता है कि इस वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है। न्यूज़चेकर ने पहले भी रजत शर्मा और दीपक चोपड़ा की एआई की मदद से बनाई गई ऐसी वीडियो का फैक्टचेक किया है, जिसके जरिये स्वास्थ्य संबंधी फ़र्ज़ी दावे किये गए थे।
अब हमने इस वीडियो में एआई से की गई छेड़छाड़ की जांच के लिए इसे ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) को भेजा। डीपफेक एनालिसिस यूनिट ने इस वीडियो को ट्रूमीडिया, हिया एआई वॉइस डिटेक्शन और ElevenLabs की मदद से जांचा। जांच के दौरान हिया एआई वॉइस डिटेक्शन ने पाया कि इस वीडियो में इस्तेमाल की गई आवाज 99 प्रतिशत एआई जनरेटेड है। जांच में ElevenLabs ने पुष्टि की कि 98% इस वीडियो के ऑडियो को ElevenLabs की मदद से बनाया गया है। जांच में ट्रूमीडिया ने भी पाया कि वीडियो में एआई जनरेटेड ऑडियो के इस्तेमाल के साथ-साथ AI का उपयोग कर फेस मैनीपुलेशन भी किया गया है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि चावल के पानी से वजन घटाने का प्रचार करते दीपक चोपड़ा और न्यूज़ एंकर रजत शर्मा का यह वीडियो एआई जनरेटेड है।
Result: Altered Media
Sources
ElevenLabs.
TrueMedia.
Hiya Deepfake voice detector.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z