AI/Deepfake
फैक्ट चेक: क्या मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में पहना भाजपा का पटका? जानें सच
Claim
भाजपा का पटका पहनकर प्रेस कांफ्रेंस करते मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की तस्वीर।
Fact
यह तस्वीर एडिटेड है।
Claim
भाजपा का पटका पहनकर प्रेस कांफ्रेंस करते मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की तस्वीर।

Fact
सोशल मीडिया पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की एक तस्वीर वायरल है। तस्वीर में मुख्य चुनाव आयुक्त के गले में कमल के चिन्ह वाला भाजपा का पटका दिख रहा है। इस तस्वीर को मुख्य चुनाव आयुक्त के हालिया प्रेस कांफ्रेंस से जोड़कर शेयर किया गया है।
पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त की इस तरह की कोई तस्वीर प्रकाशित की गई हो। इससे हमें इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किए जाने का शक हुआ।
पढ़ें- ‘वोट चोरी’ विवाद के चलते हरियाणा में बीजेपी विधायक की हुई पिटाई?
पड़ताल के दौरान हमने तस्वीर को AI डिटेक्शन टूल sightengine.com की मदद से जांचा। sightengine.com ने इस तस्वीर के AI होने की संभावना 98 प्रतिशत जताई है। इससे स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर असल नहीं, बल्कि AI की मदद से बनाई गई है।

अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने चुनाव आयोग के आधिकारिक एक्स हैंडल और यूट्यूब चैनल को देखा। यहां हमें चुनाव आयोग के हालिया प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो मिला। इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ अन्य दोनों चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी शामिल थे। लगभग 1 घंटे 25 मिनट के इस वीडियो में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कोट-पैंट पहने दिख रहे हैं और उनके गले में किसी राजनीतिक दल का पटका मौजूद नहीं है।

इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की यह तस्वीर एडिटेड है।
Sources
sightengine.com
YouTube Video-Election Commission of India
Self Analysis