वायरल गर्ल मोनालिसा की विराट कोहली से मुलाक़ात की एक तस्वीर इस दावे से शेयर की गई है कि उन्होंने कोहली से मुलाकात की है।
फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “वायरल मोना पहली बार मिली विराट कोहली से”
ऐसे अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification
मोनालिसा की विराट कोहली से मुलाक़ात की तस्वीर का सच जानने के लिए हमने ‘मोनालिसा ने की विराट कोहली से मुलाकात’ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें इस दावे से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
तस्वीर को ध्यान से देखने पर इसके एडिटेड होने या AI द्वारा बनाए जाने का शक हुआ। तस्वीर में विराट कोहली और मोनालिसा के चेहरे पर एक अतिरिक्त चमक दिख रही है और विराट कोहली के चेहरे और हाथ का रंग अलग-अलग है। इसके अलावा, विराट कोहली की जर्सी पर ‘INDIA’ भी गलत लिखा हुआ है।
पढ़ें …. महाराष्ट्र के पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का वीडियो यूपी का बताकर वायरल

इसके बाद हमने मोनालिसा की विराट कोहली से मुलाक़ात की इस तस्वीर को AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से जांचा। जांच के बाद यह साबित हो गया कि यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
wasitai.com टूल की जांच का परिणाम।

sightengine.com टूल ने इस तस्वीर के 99 फ़ीसदी तक AI जनरेटेड बताया है।

isitai.com टूल ने इस तस्वीर को 57 फीसदी AI जनरेटेड बताया है।

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि मोनालिसा की विराट कोहली से मुलाकात की बताकर शेयर की गई यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
Sources
Analysis By wasitai.com
Analysis By sightengine.com
Analysis By isitai.com