AI/Deepfake
फैक्ट चेक: मगरमच्छ पर हमला करते बंदर का वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है
Claim
मगरमच्छ को डंडे से पीटते बंदर का वीडियो।
Fact
यह वीडियो AI जेनरेटेड है।
मगरमच्छ को डंडे से पीटते बंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में मगरमच्छ एक कुत्ते को निगलने की कोशिश करता है। यह देखकर वहां मौजूद बंदर मगरमच्छ की डंडे से पिटाई करना शुरू कर देता है। इसके बाद मगरमच्छ कुत्ते को छोड़ देता है। वीडियो को शेयर कर कई सोशल मीडिया यूजर्स बंदर की बहादुरी का गुणगान कर रहे हैं। वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

Fact Check/Verification
मगरमच्छ को डंडे से पीटते बंदर के वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें इस वीडियो से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। वीडियो को गौर से देखने पर हमें बिल्कुल नीचे सोरा AI का वाटरमार्क नजर आता है। इससे हमें इस वीडियो के AI से बने होने का शक हुआ।

वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके कीफ्रेम को AI डिटेक्शन टूल WasItAI पर जांचा। इस दौरान वेबसाइट ने वीडियो में मौजूद दृश्य के AI से बने होने की संभावना जताई।

वीडियो के कीफ्रेम को Decopy AI वेबसाइट पर भी जांचा .इस टूल ने भी वीडियो में मौजूद दृश्य के 100 प्रतिशत तक AI से बने होने की संभावना जताई।
पढ़ें- फैक्ट चेक: नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के सामने लगे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे?

Sightengine ने भी वीडियो में मौजूद दृश्य के 91 प्रतिशत तक AI से बने होने की संभावना जताई।

वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने मिसइनफार्मेशन कॉम्बैट एलायंस की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका न्यूजचेकर भी हिस्सा है, उनसे संपर्क किया। DAU ने इस वीडियो को AIorNot और Image Whisperer जैसे टूल्स के माध्यम से जांचा। इन टूल्स ने भी इस वीडियो के AI से बने होने की संभावना जताई।


Conclusion
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि मगरमच्छ पर हमला करते बंदर का यह वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है।
Sources
WasItAI Website
Sightengine Website
Decopy AI Website
Analysis By DAU