Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
मगरमच्छ को डंडे से पीटते बंदर का वीडियो।
यह वीडियो AI जेनरेटेड है।
मगरमच्छ को डंडे से पीटते बंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में मगरमच्छ एक कुत्ते को निगलने की कोशिश करता है। यह देखकर वहां मौजूद बंदर मगरमच्छ की डंडे से पिटाई करना शुरू कर देता है। इसके बाद मगरमच्छ कुत्ते को छोड़ देता है। वीडियो को शेयर कर कई सोशल मीडिया यूजर्स बंदर की बहादुरी का गुणगान कर रहे हैं। वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

मगरमच्छ को डंडे से पीटते बंदर के वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें इस वीडियो से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। वीडियो को गौर से देखने पर हमें बिल्कुल नीचे सोरा AI का वाटरमार्क नजर आता है। इससे हमें इस वीडियो के AI से बने होने का शक हुआ।

वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके कीफ्रेम को AI डिटेक्शन टूल WasItAI पर जांचा। इस दौरान वेबसाइट ने वीडियो में मौजूद दृश्य के AI से बने होने की संभावना जताई।

वीडियो के कीफ्रेम को Decopy AI वेबसाइट पर भी जांचा .इस टूल ने भी वीडियो में मौजूद दृश्य के 100 प्रतिशत तक AI से बने होने की संभावना जताई।
पढ़ें- फैक्ट चेक: नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के सामने लगे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे?

Sightengine ने भी वीडियो में मौजूद दृश्य के 91 प्रतिशत तक AI से बने होने की संभावना जताई।

वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने मिसइनफार्मेशन कॉम्बैट एलायंस की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका न्यूजचेकर भी हिस्सा है, उनसे संपर्क किया। DAU ने इस वीडियो को AIorNot और Image Whisperer जैसे टूल्स के माध्यम से जांचा। इन टूल्स ने भी इस वीडियो के AI से बने होने की संभावना जताई।


हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि मगरमच्छ पर हमला करते बंदर का यह वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है।
Sources
WasItAI Website
Sightengine Website
Decopy AI Website
Analysis By DAU
Runjay Kumar
October 3, 2025
Runjay Kumar
August 14, 2025
Runjay Kumar
June 24, 2025