Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के सामने लगे 'वोट चोर, गद्दी छोड़' के नारे.
दावा ग़लत है. वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसमें 'वोट चोर, गद्दी छोड़' के नारे अलग से जोड़े गए हैं. असल वीडियो में ऐसे नारे सुनाई नहीं देते.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मंच पर बैठे दोनों नेताओं के सामने लोगों ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी एक साथ मंच साझा कर रहे हैं और बैकग्राउंड में “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा सुनाई दे रहा है.
हालांकि, हमारी जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसमें नारा अलग से जोड़ा गया है.
यह वीडियो एक्स, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की सभा में लगा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा! जनता का धैर्य अब जवाब दे चुका है. वह सत्ताधीशों के सामने उन्हें सच सुना रही है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को गूगल लेंस के ज़रिये सर्च करने पर हमें ‘इंडियन क्लब लाइव‘ नाम के यूट्यूब चैनल पर 25 सितंबर को अपलोड किए गए एक वीडियो में वायरल क्लिप वाला हिस्सा मिला. 1:46 मिनट लंबे इस वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को हेलिकॉप्टर से उतरते हुए, मंच पर चढ़ते और फिर मुख्यमंत्री को सम्मानित करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद 1:20 मिनट की समयावधि से दोनों नेता मंच पर बैठे दिखाई देते हैं, यानी वही दृश्य जो वायरल वीडियो में नज़र आता है. हालांकि, इस दौरान हमें कहीं भी “वोट चोर, गद्दी छोड़” जैसे नारे सुनाई नहीं देते.
पूरे वीडियो में साफ़ तौर पर मंच से लगाए गए नारों और भीड़ के सामान्य शोर की आवाज़ें सुनाई देती हैं, जैसा कि आमतौर पर किसी भी राजनीतिक सभा में होता है.
इसी तरह का वीडियो हमें यूपी24 न्यूज़ और हिमांशु व्लॉग नामक चैनलों पर भी 25 सितंबर को अपलोड हुआ मिला. इन वीडियोज़ में भी सिर्फ़ सामान्य भीड़ का शोर है, “वोट चोर, गद्दी छोड़” जैसा नारा सुनाई नहीं देता.
इसके अलावा, हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण के कुछ लाइव वीडियो भी मिले. इनमें भी ‘वोट चोरी’ से जुड़ा कोई नारा सुनाई नहीं दिया.
बता दें कि 24 सितंबर को नीतीश कुमार ने सासाराम में एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया था. इस मौके पर उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. दैनिक भास्कर, नवभारत टाइम्स और न्यूज़18 बिहार झारखंड सहित कई मीडिया संस्थानों ने इस पर रिपोर्ट प्रकाशित की है.
हमने इस कार्यक्रम को कवर करने वाले स्थानीय पत्रकार मनोज कुमार सिंह से संपर्क किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान “वोट चोरी” से संबंधित कोई नारा नहीं लगा. उन्होंने बताया, “मैं नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के मंच पर आने से लेकर अंत तक मौजूद था. इस दौरान “वोट चोर, गद्दी छोड़” जैसा नारा नहीं लगाया गया.”
इसी कार्यक्रम को कवर करने वाले मीडिया दर्शन के पत्रकार अनुपम मिश्रा ने भी पुष्टि की कि वोट चोरी से जुड़े नारे नहीं लगाए गए. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में जेडीयू नेताओं के दो गुटों के बीच झड़प जरूर हुई थी, लेकिन वहां भी इस तरह की नारेबाज़ी नहीं हुई.
इस संबंध में हमें बिहार तक के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मिला, जिसमें जेडीयू नेताओं के दो गुटों के बीच हाथापाई जैसी स्थिति देखी जा सकती है.
हमारी जांच से यह स्पष्ट होता है कि सासाराम के जनसंवाद कार्यक्रम, जहां का वीडियो वायरल हो रहा है, में ‘वोट चोरी’ से जुड़े नारे नहीं लगे.
‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा वायरल वीडियो में कहां से आया?
संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये सर्च करने पर हमें ‘इंसाफ़ बांग्ला‘ नाम के फ़ेसबुक पेज पर 15 अगस्त को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें कांग्रेस के झंडे तले रैली कर रहे लोगों को ठीक वही नारा लगाते हुए सुना जा सकता है, जिसका ऑडियो वायरल वीडियो में जोड़ा गया है.
इसी वीडियो में रैली में सबसे आगे नारे लगाते हुए दिख रहे युवक की पहचान हमने पश्चिम बंगाल प्रदेश युवा कांग्रेस समिति के महासचिव जुनैद खान के रूप में की.
यह भी पढ़ें: क्या प्रशांत किशोर ने कुशवाहा समाज को धमकी दी? नहीं, वायरल वीडियो एडिटेड है
स्पष्ट है कि वायरल हो रहे वीडियो में सुनाई देने वाला “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा अलग से जोड़ा गया है. असल वीडियो में ऐसा कोई नारा सुनाई नहीं देता.
Update: वायरल वीडियो में मौजूद असल ऑडियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद इस स्टोरी को 9 अक्टूबर 2025 को अपडेट किया गया है.
Sources
YouTube video by The Indian Club Live, Sep 25, 2025
YouTube video by Himanshu Vlog, Sep 25, 2025
YouTube video by UP24 News, Sep 25, 2025
YouTube video by Bihar Tak, Sep 24, 2025
Facebook Live by Media Darshan, Sep 24, 2025
Report by Dainik Bhaskar, Sep 24, 2025
Report by First Bihar, Sep 24, 2025
Report by NavBharat Times, Sep 24, 2025
Facebook video by Insaf Bangla, Aug 15, 2025
Facebook video by Junaid Khan, Aug 25, 2025
Telephonic Conversation with Sasaram’s Local reporters
Runjay Kumar
December 4, 2025
Runjay Kumar
December 3, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025