Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह इजरायल पर ईरान के हमले का दृश्य है.
नहीं, वीडियो में दिख रहे सभी दृश्य संयुक्त अरब अमीरात के हैं.
किसी फैक्ट्री जैसी दिखने वाली जगह पर लगी भीषण आग का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह इजरायल पर ईरान के हमले का दृश्य है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मौजूद चारों अलग-अलग दृश्य संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई, अबुधाबी और अजमान में लगी आग के पुराने दृश्य हैं.
गौरतलब है कि हालिया अमेरिका-इजरायल और ईरान संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा की. हालांकि, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने ट्रंप की इस घोषणा के बाद कहा कि अभी तक संघर्ष विराम या सैन्य कार्रवाई रोकने पर कोई समझौता नहीं हुआ है. लेकिन अगर इजरायल ईरान के ख़िलाफ़ अपनी ग़ैरक़ानूनी जंग रोक देता है, तो हमारा जवाबी हमला जारी रखने का कोई इरादा नहीं है. इसी बीच इजरायली सेना ने यह भी दावा किया ईरान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है और उनके देश पर मिसाइल से हमला किया है.
वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 19 सेकंड का है. शुरुआत में एक जगह पर मौजूद कई बड़े टैंकों में आग लगी हुई है. इसके बाद वाले दृश्यों में एक हेलिकॉप्टर को आग बुझाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, तीसरे दृश्य में भी टैंकों वाली जगह पर आग लगी लगी हुई है. अंत वाले दृश्य में एक जगह पर भयंकर आग लगी हुई दिखाई दे रही है और इस दृश्य को बगल की सड़क से गुजर रहे एक कार से शूट किया गया है.
वीडियो को ईरान-इजरायल संघर्ष वाले वायरल दावे से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “अब ये कौन सा सूर फूक दिया ईरान ने,जो सब कुछ भस्म होते नजर आ रहा है.लगता है ईरान इजरायल को सांस नहीं लेने देगा”.

इजरायल पर ईरान के हमले का बताकर वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में सबसे पहले हमने शुरूआती दृश्य की पड़ताल की.

वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें एक बिल्डिंग पर ASIA PETROCHEM लिखा हुआ दिखाई दिया. हमने जब इस कंपनी को गूगल पर खोजा तो पाया कि यह संयुक्त अरब अमीरात की एक पेट्रोलियम कंपनी है.

इसके बाद हमने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो UAE स्थित एक मीडिया आउटलेट The National के X अकाउंट से 1 जून 2025 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. X पोस्ट में इसे संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में अल हमरियाह पोर्ट में लगी आग का बताया गया था.

इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारी के आधार पर गूगल सर्च किया, तो हमें खलीज टाइम्स की वेबसाइट पर 31 मई 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो मौजूद था.

रिपोर्ट में बताया गया था कि 31 मई की सुबह करीब 8 बजे अल हमरियाह पोर्ट में आग लग गई थी, जिसे शारजाह आपदा प्रबंधन ने 24 घंटे के अंदर ही पूरी तरह से काबू कर लिया था. इस रिपोर्ट में शारजाह पुलिस के कमांडर इन-चीफ मेजर जनरल अब्दुल्लाह मुबारक बिन आमेर के हवाले से बताया गया था कि इस घटना में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा था.

आगे बढ़ते हुए हमने दूसरे दृश्य की पड़ताल की, जिसमें एक हेलीकॉप्टर को आग बुझाते हुए देखा जा सकता है.

पड़ताल के दौरान कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें lovinabudhabi के इंस्टाग्राम अकाउंट से 26 मई 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में दिख रहे दृश्य वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे. वीडियो में इसे अबुधाबी के मुसाफा में मौजूद एक स्टोर में लगी आग पर काबू करने का बताया गया था. साथ ही इस वीडियो का क्रेडिट दो इंस्टाग्राम अकाउंट को दिया गया था.

हालांकि, दोनों ही इंस्टाग्राम अकाउंट मौजूद नहीं थे, इसलिए इनमें से एक यूजरनेम @ali_.058 को कीवर्ड सर्च किया तो हमें इसी नाम से मौजूद टिक टॉक अकाउंट भी मिला, जहां वायरल वीडियो 27 मई 2025 को अपलोड किया गया था. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे अबुधाबी के मुसाफा का बताया गया था.

इसके अलावा, हमें इसी अकाउंट पर इसी घटना के दो अलग-अलग वीडियो भी मिले, जिसके साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि मुसाफा के सिटी वन स्टोर में लगी आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी सहारा लिया गया था.

इसके बाद हमने तीसरे दृश्य की पड़ताल की, जिसमें एक जगह पर टैंकों में लगी आग को देखा जा सकता है.

जब हमने उन दृश्यों का रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें 31 मई 2025 को एक यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ टाइटल में इसे शारजाह के अल हमरियाह पोर्ट में लगी आग का ही बताया गया था.

चूंकि, ऊपर मौजूद खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में अल हमरियाह पोर्ट में लगी आग से जुड़े कई वीडियो मौजूद थे. इसलिए हमने इसमें मौजूद एक वीडियो से वायरल वीडियो का मिलान किया. इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो और खलीज टाइम्स के वीडियो में दिख रहे दृश्य मेल खाते हैं.

अंत में हमने उन दृश्यों की पड़ताल की, जिसमें सड़क चलती एक कार से एक जगह पर लगी आग को रिकॉर्ड किया गया था.

इन दृश्यों को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 6 अगस्त 2020 को एक फेसबुक अकाउंट से अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में दुबई और अजमान जैसे हैशटैग मौजूद थे.

ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें समाचार एजेंसी रायटर्स की वेबसाइट पर 5 अगस्त 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि 5 अगस्त 2020 की शाम को अजमान के एक मार्केट में आग लग गई थी.

इसके बाद हमने अजमान की उस जगह को गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू पर खंगाला, तो हमें यह जगह अजमान के शेख जायद स्ट्रीट के पास मिली.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि इजरायल पर ईरान के हमले का बताकर वायरल हो रहे इस वीडियो में मौजूद सभी दृश्य असल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के हैं.
Our Sources
Article Published by Khaleej Times on 31st May 2025
X Post by The National on 1st June 2025
Videos uploaded by tik tok account @ali__.058
Video Uploade by an Youtube account on on 31st May 2025
Visuals available on 31st May 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Raushan Thakur
November 27, 2025