Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
दिल्ली पुलिस द्वारा लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पिटाई का वीडियो।
वायरल वीडियो नेहा सिंह राठौर का नहीं है।
दिल्ली पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पिटाई कर दी। ऐसे अन्य वायरल पोस्ट्स को यहां और यहां देखें।

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पिटाई का बताकर वायरल हुए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें कई इंस्टाग्राम पोस्ट्स मिले, जिनमें बताया गया है कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे डॉग लवर्स के साथ बदसलूकी की। इंस्टाग्राम पोस्ट में वीडियो का क्रेडिट NDTV को दिया गया है। हालांकि, इस पोस्ट में कहीं भी यह नहीं बताया गया है कि वीडियो में मौजूद महिला नेहा सिंह राठौर हैं।

खोजने पर हमें 13 अगस्त को NDTV के चैनल पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी इसे डॉग लवर्स के प्रोटेस्ट का बताया गया है। हालांकि, यहां भी नेहा सिंह राठौर के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं है।
पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो इंडिया टुडे द्वारा 13 अगस्त को किए गए रेडिट पोस्ट में भी मिला। पोस्ट में लिखा गया है, “दिल्ली के कनॉट प्लेस में सुप्रीम कोर्ट के हालिया आवारा कुत्तों से जुड़े आदेश के खिलाफ प्रदर्शन हुए। हिरासत में लिए गए लोगों में से एक महिला कार्यकर्ता को पुलिस की बस के अंदर एक महिला सिपाही द्वारा थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद किया गया।” इस पोस्ट में भी नेहा सिंह राठौर का जिक्र नहीं है।

पड़ताल के दौरान The Edge Originals नामक यूट्यूब चैनल पर 14 अगस्त को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। इस वीडियो में उस महिला को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है, जिसके साथ कथित रूप से दिल्ली पुलिस की सिपाही द्वारा बस में दुर्व्यवहार किया गया था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “कुत्तों को हटाने के आदेश के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन- ग्राउंड रिपोर्ट।”
पड़ताल के दौरान हमने गायिका नेहा सिंह राठौर और वायरल वीडियो में दिख रही महिला की तस्वीर की तुलना की। इससे स्पष्ट हो गया कि वीडियो में दिख रही महिला नेहा सिंह राठौर नहीं हैं।
पढ़ें- “वोट चोरी” विवाद: क्या राहुल गांधी के बयान के बाद सड़कों पर उतरी देश की जनता?

पड़ताल के दौरान हमें 14 अगस्त को गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा एक्स पर किया गया एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके नाम से वायरल हो रहे वीडियो का खंडन किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, “एक अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरी दिल्ली पुलिस के साथ कोई झड़प हुई है…ये एक झूठी खबर है…मैं फिलहाल अपने घर में सुरक्षित हूँ. मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इतनी फ़िक्र की…🙏 और अंधभक्तों…मैं नए गीत लिख रही हूँ…जल्दी ही रिलीज़ करूँगी…तैयार रहना।”
नेहा सिंह राठौर ने 16 अगस्त को भी वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “देशभर से मेरे प्रियजनों और शुभचिंतकों की कॉल अभी तक आ रही है और सभी मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. मेरे साथ पुलिस की कोई हाथापाई नहीं हुई है. मैं सुरक्षित हूँ. जिस बहन के साथ पुलिस ने बेअदबी की है, मैं उसके हौसले की तारीफ़ करती हूँ. अफ़वाह फैलाने वालों से सावधान रहें.”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि दिल्ली पुलिस द्वारा लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पिटाई का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो किसी अन्य महिला का है।
Sources
Video NDTV on August 13, 2025
Reddit post -India Today, August 13, 2025
Instagram Post-Adv_sagarsharma_sp, August 13, 2025
X posts- Neha Singh Rathore, August 14 and 16, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
November 12, 2025
JP Tripathi
August 23, 2025