Claim
पीएम नरेंद्र मोदी डॉक्टर की वेशभूषा में एक माइक्रोस्कोप में नज़र गड़ाए हुए हैं, जहां वे लेंस और आंख का मिलान तक नहीं कर पा रहे हैं।
Fact
पीएम मोदी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल है, जिसमें वे डॉक्टर के ड्रेस में एक माइक्रोस्कोप में नज़र गड़ाए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी माइक्रोस्कोप की लेंस और आंख का मिलान तक नहीं कर पा रहे हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें Zee News की वेबसाइट पर 13 अप्रैल को प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट मिली। इसमें पीएम मोदी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई कुछ तस्वीरें मौजूद हैं। किसी तस्वीर में मोदी एक पुलिसवाले की भूमिका में नज़र आ रहे हैं तो एक तस्वीर में मोदी गिटार बजाते दिखाई दे रहे हैं। इसमें पीएम मोदी की डॉक्टर के लिबास में सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर भी मौजूद है।
इसके अलावा India.com की वेबसाइट पर भी पीएम मोदी की ये तस्वीरें मौजूद हैं। इसमें तस्वीरों का क्रेडिट इंस्टाग्राम यूजर sahixd को दिया गया है।
इसकी मदद से हमने इंस्टाग्राम पर सर्च किया। हमें sahixd नामक यूजर के इंस्टाग्राम पर 02 अप्रैल 2023 को अपलोड की गई तस्वीरें मिलीं। इन तस्वीरों में पीएम नरेंद्र मोदी की वायरल तस्वीर मौजूद है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई तस्वीर। अगर वे किसी अन्य प्रोफेशन में होते तो कैसे दिखाई देते।
इसके अलावा, इंस्टाग्राम बायो में डिजिटल क्रिएटर लिखने वाले Sahixd की प्रोफाइल में महात्मा गांधी, एलन मस्क समेत अन्य हस्तियों की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई तस्वीरें मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Fact Check: पीएम मोदी का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
Result: False
Our Sources
Report Published at Zee News on April 09, 2023
Report Published at India.com on April 11, 2023
Image Uploaded by Instagram User Sahixd on April 02,2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in