Authors
Claim
HMPV संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा।
Fact
यह दावा गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा नहीं की है।
बीते 6 जनवरी को भारत में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। 9 जनवरी तक देश में इसके 11 मामले सामने आ चुके हैं। यह संक्रमण सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को प्रभावित करता है। HMPV संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। 7 जनवरी 2025 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस विषय में प्रेस रिलीज़ जारी की है। रिलीज में बताया गया है कि ‘2001 से वैश्विक स्तर पर मौजूद HMPV को लेकर लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आमतौर पर सर्दियों के महीनों में श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि देखी जाती है। देश श्वसन संबंधी बीमारियों के मामलों में किसी भी संभावित वृद्धि के लिए पूरी तरह तैयार है।’
इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा है कि HMPV संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते नजर आ रहे हैं,“देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा। तीन सप्ताह का होगा।” वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर से छापेमारी के दौरान बरामद हुए गहने और रुपये? नहीं, वायरल वीडियो का यहां जानें सच
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जो लॉकडाउन की घोषणा की पुष्टि करती हो। अगर देश में लॉकडाउन लगने की कोई घोषणा की गई होती तो इससे संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स जरूर मौजूद होती।
अब हमने वायरल हो रही क्लिप की जांच के लिए इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 24 मार्च 2020 को इंडिया टीवी द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट में नजर आया। 24 मार्च 2020 को कोविड की पहली लहर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी। ‘PM Modi का ऐलान, आज रात 12 बजे से 21 दिन तक पूरा भारत लॉकडाउन’ कैप्शन के साथ प्रकाशित रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी का लाइव वीडियो शेयर किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के चलते देश में रात 12 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया था।
जांच में हमें वीडियो के संबंध में मार्च 2020 में प्रकाशित कई रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड के चलते 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इन रिपोर्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या राजस्थान में देखा गया UFO?
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि HMPV वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा नहीं की है। वायरल वीडियो करीब पांच साल पुराना है।
Result: False
Sources
LIVE on Youtube channel of Sansad TV streamed on 24th March 2020.
LIVE on Youtube channel of India TV streamed on 24th March 2020.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z