Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में शामिल होते हुए नज़र आये.
यह तस्वीर एआई जनरेटेड है.
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है, जिसमें वह कथित तौर पर अमेरिकी हेज फंड टाइकून जॉर्ज सोरोस के बेटे अलेक्जेंडर सोरोस और उनकी पार्टनर हुमा आबदीन को शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने इस शादी में हिस्सा लिया और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं.
इस तस्वीर के ज़रिये कई सोशल मीडिया यूज़र्स कांग्रेस नेता की आलोचना कर रहे हैं, और उन्हें देश विरोधी बता रहे हैं.
दरअसल बीजेपी जॉर्ज सोरोस का नाम अक्सर कांग्रेस को घेरने के लिए इस्तेमाल करती रही है. पार्टी ने राहुल गांधी पर देश को अस्थिर करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय ताकतों’ से मिलीभगत का आरोप लगाया था. बीजेपी ने यह भी दावा किया था कि सोनिया गांधी एफ़डीएल-एपी फाउंडेशन की को-प्रेसिडेंट हैं, जिसे जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से फंडिंग मिलती है और जो कश्मीर को अलग इकाई मानने वाला नजरिया रखता है. हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज किया था.
एक एक्स यूज़र ने वायरल तस्वीरों के साथ लिखा, “घोर निंदनीय बेहद शर्मनाक_कृत्य भारत के सबसे बड़े दुश्मन जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में पहुंचा “कांग्रेसी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी” आखिर ये लोग चाहते क्या हैं..”
ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने के लिए बड़ी मिसाइल लेकर जाने के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

ऐसे ही दावों के साथ ये तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है. सोशल मीडिया पोस्ट्स के आर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
Fact Check/Verification
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह तस्वीर मौजूद हो. हमने कांग्रेस नेता के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला, लेकिन यह तस्वीर वहां भी नहीं मिली.
इसके अलावा, ऑनलाइन मौजूद एलेक्स सोरोस की शादी की तस्वीरों में हमें कहीं भी राहुल की तस्वीर नहीं मिली.
इस वायरल तस्वीर का बारीकी से विश्लेषण किया गया तो उसमें कई गड़बड़ियां नज़र आईं. जैसे कि दुल्हन का हाथ असामान्य रूप से टेढ़ा दिखाई दे रहा है और अलेक्स सोरोस की उंगली राहुल गांधी के कपड़ों और हाथों को पार करते हुए दिख रही है. तस्वीर का धुंधला बैकग्राउंड और बेहद स्मूद टेक्सचर भी इस ओर इशारा करता है कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड है.
इसके अलावा, वायरल तस्वीर के निचले दाएं कोने में एआई असिस्टेंट ‘ग्रोक’ का वॉटरमार्क भी नज़र आता है, जिससे यह साफ़ होता है कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड है. ग्रोक द्वारा बनाई गई तस्वीरों में ऐसा ही वॉटरमार्क दाएं कोने पर रहता है.

इसके बाद हमने इस वायरल तस्वीर को कई एआई डिटेक्शन टूल्स पर जांचा, जिसमें यही पुष्टि हुई कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है.
उदाहरण के लिए, हाइव मॉडरेशन ने बताया कि इस तस्वीर के एआई जनरेटेड या डीपफेक होने की संभावना 99.9% है, जबकि साइट इंजन ने इसे 99% संभावना के साथ एआई से निर्मित बताया. इसी तरह, कई दूसरे डिटेक्शन टूल्स ने भी इस तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की ओर इशारा किया.

हालांकि हम स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं कर सके कि राहुल गांधी अलेक्जेंडर सोरोस की शादी में शामिल हुए थे या नहीं, लेकिन यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर एआई की मदद से बनाई गई है.
Conclusion
जॉर्ज सोरोस के बेटे एलेक्स सोरोस की शादी में राहुल गांधी को दिखाने का दावा करने वाली यह तस्वीर एआई जनरेटेड है.
Sources
Vogue
Hive Moderation Website
Singhtengine Website
WasItAI Website
Self Analysis
JP Tripathi
November 21, 2025
JP Tripathi
November 8, 2025
Runjay Kumar
October 28, 2025