Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
बांग्लादेश के मुद्दे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफ़ा.
दावा गलत है. योगी आदित्यनाथ के वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जेनरेटेड है.
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सदन में भाषण देते हुए एक वीडियो वायरल है. वायरल इंस्टाग्राम रील में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी यह कहते दिख रहे है कि ‘यदि प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश पर आक्रमण नहीं कर सकते हैं तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए और वह धर्मयुद्द के द्वारा बांग्लादेश को दुबारा अखंड भारत का हिस्सा बना लेंगे.’ इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी बांग्लादेश के मौजूदा हालात के लिए पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर को जिम्मेदार बता रहे हैं.
वायरल पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

पीएम मोदी का इस्तीफा मांगते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने “मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना पद छोड़ देने को कहा” कीवर्ड को इंटरनेट पर सर्च किया. इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से खोजने पर हमें Times Now Navbharat और News18 India के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 24 दिसंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो और वायरल वीडियो के बीच कई समानताएं है. दोनों रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये वीडियो यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 24 दिंसबर को सदन में उनके द्वारा दिए गए सम्बोधन का है. हालांकि, किसी भी रिपोर्ट में वायरल दावे से सम्बंधित कोई जिक्र नहीं मिलता.


पड़ताल के दौरान हमें नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर 24 दिंसबर, 2025 को अपलोड किया गया 1 घंटा 21 मिनट 55 सेकेंड का वीडियो मिला. वीडियो रिपोर्ट को ध्यान से देखने पर हमने ये पाया कि योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान वायरल वीडियो से संबंधित कोई बयान नहीं दिया था. इस वीडियो में 59 मिनट से 1 घंटा 3 मिनट के बीच योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के विषय में बोला, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश पर आक्रमण नहीं करने पर पीएम मोदी के पद छोड़ने जैसी कोई बात नहीं की. हमने वायरल वीडियो के एक फ्रेम की तुलना NBT की वीडियो रिपोर्ट में मौजूद एक फ्रेम से की.

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने और सुनने पर हमें इसमें कुछ विसंगतियां नजर आईं. इस वीडियो में सुनाई दे रही आवाज़ में भी एक बनावटीपन है. इसके अलावा, किसी भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट में वायरल वीडियो का अंश नहीं मिलने पर हमें ये शक हुआ कि ये वीडियो एडिटेड या AI जेनरेटेड हो सकता है. इसलिए हमने वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो की ओपन AI टूल Aurigin.ai और DeepFake-O-Meter से जांच की. इन दोनों टूल्स की जांच पता चला कि वीडियो में मौजूद ऑडियो काफी हद तक AI जेनरेटेड है.
यह भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते संजय दत्त के वायरल वीडियो का सच कुछ और है
Aurigin.ai ने वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो को काफी हद तक AI जेनरेटेड बताया.

DeepFake-O-Meter ने भी वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो के AI जेनरेटेड होने की संभावना जताई.

हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएम मोदी का इस्तीफ़ा मांगने का दावा गलत है. वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जेनरेटेड है.
Sources
Analysis by Aurigin.ai
Analysis by DeepFake-O-Meter
YouTube Video by Times Now Navbharat on 24th Dec 2025
YouTube Video by News18 India on 24th Dec 2025
YouTube Video by NBT on 24th Dec 2025
Salman
December 27, 2025
Runjay Kumar
December 23, 2025
Salman
December 16, 2025