Bihar Assembly Election 2025
फैक्ट चेक: क्या एबीपी न्यूज ने अपने ओपिनियन पोल में बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए ओम प्रकाश राजभर को 23 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया?
Claim
एबीपी न्यूज ने अपने ओपिनियन पोल में बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए ओम प्रकाश राजभर को 23 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया.
Fact
नहीं, वायरल तस्वीर एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर एक ओपिनियन पोल की तस्वीर इस दावे से शेयर की जा रही है कि एबीपी न्यूज ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री पद के लिए ओम प्रकाश राजभर को 23 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में एबीपी न्यूज ने MATRIZE-IANS द्वारा किए गए ओपिनियन पोल में बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद सीएम नीतीश कुमार और उसके बाद तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर और चिराग पासवान को बताया था. इसके अलावा, ओपिनियन पोल में अन्य को 23 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया गया था.
बीते दिनों चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया. राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में भाजपा-जदयू के नेतृत्व वाली एनडीए, कांग्रेस-राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन और प्रशांत किशोर के जनसुराज के बीच मुख्य टक्कर है.
एबीपी न्यूज के इस कथित ओपिनियन पोल की तस्वीर फेसबुक पर शेयर की गई है. जिसमें दिखाया गया है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए 42 प्रतिशत लोगों की पसंद नीतीश कुमार हैं. इसके बाद तेजस्वी यादव को 15 प्रतिशत, प्रशांत किशोर को 9 प्रतिशत, चिराग पासवान को 8 प्रतिशत, सम्राट चौधरी को 3 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर को 23 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.

Fact Check/Verification
एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए 23 प्रतिशत लोगों की पसंद ओम प्रकाश राजभर को बताए जाने के दावे से वायरल इस तस्वीर की पड़ताल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम अकाउंट से 6 अक्टूबर को किया गया एक पोस्ट मिला.

उक्त इंस्टाग्राम पोस्ट में मौजूद तस्वीर में दी गई जानकारी वायरल तस्वीर में मौजूद जानकारी से काफी मेल खा रही थी. लेकिन असल तस्वीर में ओम प्रकाश राजभर को बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए 23 प्रतिशत लोगों की पसंद नहीं, बल्कि “अन्य” को बताया गया था. दरअसल एबीपी न्यूज के इलेक्शन सेंटर द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए MATRIZE-IANS द्वारा किए गए ओपिनियन पोल को इस तस्वीर में दिखाया गया था.
यही तस्वीर हमें एबीपी के फेसबुक अकाउंट से भी 6 अक्टूबर को पोस्ट की गई मिली. इस तस्वीर में भी ओम प्रकाश राजभर का जिक्र नहीं था, बल्कि “अन्य” को ही बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए 23 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया गया था.

इसके अलावा एबीपी न्यूज ने इस ओपिनियन पोल से जुड़ी एक रिपोर्ट भी अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की थी. इस रिपोर्ट में भी बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए किए गए ओपिनियन पोल में सीएम नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर का ही नाम शामिल था. इसके अलावा “अन्य” का भी ज़िक्र था, लेकिन सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर का नाम कहीं मौजूद नहीं था.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए 23 प्रतिशत लोगों की पसंद ओम प्रकाश राजभर को बताए जाने के दावे से वायरल हुई तस्वीर एडिटेड है. ओपिनियन पोल की असल तस्वीर में ओम प्रकाश राजभर का कोई जिक्र नहीं था.
Our Sources
Post by ABP News Instagram account on 6th Oct 2025
Post by ABP News Instagram account on 6th Oct 2025
Article Published by ABP News on 6th Oct 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z