Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या से अधिक वोट डाले गए हैं, क्योंकि बिहार में 7 करोड़ 42 लाख मतदाता हैं और 7 करोड़ 45 लाख लोगों ने मतदान किया.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 7.45 करोड़ संख्या कुल वैध मतदाताओं की है, न कि डाले गए मतों की. मतदान प्रतिशत 67.13% रहा, यानी लगभग 5 करोड़ मतदाताओं ने ही वोट डाला.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत के साथ जीत के बाद चुनाव नतीजों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव में कुल वैध मतदाताओं की संख्या से ज़्यादा मतदान हुआ. दावा है कि बिहार में 7 करोड़ 42 लाख मतदाता हैं, लेकिन 7 करोड़ 45 लाख लोगों ने मतदान किया, जबकि वोटिंग प्रतिशत 66.67% रहा. इन आंकड़ों के आधार पर तीन लाख अधिक मतदान होने का दावा करते हुए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया जा रहा है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह दावा भ्रामक है. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 7.45 करोड़ संख्या कुल वैध मतदाताओं की है, न कि डाले गए मतों की. मतदान प्रतिशत 67.13% रहा, यानी लगभग 5 करोड़ मतदाताओं ने ही वोट डाला.
बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए ने 243 में से 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने 85 सीटें जीतीं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व .वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीटें मिलीं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने पांच सीटें जीतीं और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटें मिलीं.
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेतृत्व वाले महागठबंधन को कुल 35 सीटें मिलीं. आरजेडी को 25 सीटें, कांग्रेस को छह सीटें, सीपीआई (एमएल) को दो सीटें और सीपीआई (एम) तथा भारतीय समावेशी पार्टी को एक-एक सीट मिली. इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने पांच सीटें जीतीं और बीएसपी एक सीट जीतने में सफल रही.
वायरल पोस्ट में इस दावे को सही ठहराने के लिए आकाशवाणी न्यूज़ की 30 सितंबर की रिपोर्ट और भारत के चुनाव आयोग की 11 नवंबर की प्रेस नोट का हवाला दिया गया है.
एक्स पर व्यापक रूप से प्रसारित एक पोस्ट में दावा किया गया है, “चुनाव आयोग का बिहार में महा घपला? कुल मतदाता 7.42 करोड़, मतदान किया 7.45 करोड़ ने, और कहते हैं ये सिर्फ 66.91% वोटिंग है, तो क्या बिहार में 12 करोड़ मतदाता हैं? #VoteChori #Bihar #biharelection2025” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

एक्स और फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावों के साथ शेयर किये जा रहे पोस्ट्स के आर्काइव यहां, यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल दावे की जांच के दौरान हमने पाया कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदाता सूची में अपडेट और सुधार के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू किया था. यह काम 24 जून 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर 2025 को अंतिम सूची जारी होने के साथ पूरा हुआ. प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की, जिसमें राज्य में कुल 7 करोड़ 42 लाख पंजीकृत मतदाता दर्ज किए गए.

चुनाव आयोग की 30 सितंबर की प्रेस रिलीज़, जिसका हवाला वायरल दावों में दिया गया है, में स्पष्ट किया गया था कि यदि कोई पात्र व्यक्ति अभी भी मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है. इसके लिए उसे नामांकन की आखिरी तारीख से दस दिन पहले तक आवेदन जमा करने की अनुमति होती है.

इसी बात को चुनाव आयोग की 5 अक्टूबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी दोहराया था. उन्होंने कहा था कि एक सितंबर के बाद भी, नामांकन की अंतिम तिथि से दस दिन पहले तक आवेदन करने का समय उपलब्ध रहता है. यदि किसी व्यक्ति या किसी राजनीतिक दल को लगता है कि कोई योग्य मतदाता सूची से छूट गया है या किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम सूची में है, तो वे अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण ईआरओ स्तर पर किया जाता है.
चुनाव आयोग ने 6 अक्तूबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव की घोषणा की थी. चुनाव तारीखों से संबंधित प्रेस नोट में बिहार में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 7,43,55,976 बताई गई थी.

हमने 6 अक्टूबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुना. इसमें 9.52 की समयावधि पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कहते हैं कि बिहार में वोटरों की संख्या लगभग 7.42 करोड़ है. हालांकि, उसी समय स्क्रीन पर दिख रहे डेटा में यह आंकड़ा 7.43 करोड़ लिखा दिखाई देता है.

इसके बाद 11 नवंबर को चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया. इसमें बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.45 करोड़ (7,45,26,858) बताई गई है. साथ ही पुरुष मतदाताओं की संख्या 3.93 करोड़ (3,93,79,366) और महिला मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ (3,51,45,791) दी गई है.

हमने पाया कि इस प्रेस नोट में 7.45 करोड़ की संख्या केवल मतदाता सूची में पंजीकृत पात्र मतदाताओं को दर्शाती है, डाले गए मतों को नहीं. इसी आंकड़े को सोशल मीडिया पर कुल डाले गए मतों की संख्या के तौर पर पेश किया गया.
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रारंभिक मतदान प्रतिशत 66.91% था, जिसमें सेवा मतदाताओं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं और डाक मतपत्रों के आंकड़े शामिल नहीं थे. आयोग ने यह भी बताया कि 2,027 मतदान केंद्रों का डेटा अभी प्राप्त होना बाकी था.
इसके बाद 13 नवंबर को जारी चुनाव आयोग की प्रेस नोट में बताया गया कि एसआईआर के बाद बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7,45,26,858 है. यह संख्या केवल उन लोगों की है जो मतदान करने के पात्र थे, न कि उन लोगों की जिन्होंने वास्तव में वोट डाला.

वहीं, इस प्रेस नोट में अपडेटेड मतदान प्रतिशत 67.13% बताया गया है. यानी 7.45 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं पर यह प्रतिशत लागू करने पर लगभग पांच करोड़ लोगों ने ही असल में मतदान किया.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध पार्टीवार और निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान आंकड़ों से पता चलता है कि कुल 5.0185 करोड़ वोट पड़े. साफ़ है कि कुल मतदाताओं की संख्या से अधिक वोट डाले जाने का दावा ग़लत है.

यह भी पढ़ें: क्या बिहार चुनाव के बाद लोग वोट चोरी का आरोप लगाकर चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं?
स्पष्ट है कि 7.45 करोड़ का आंकड़ा कुल पंजीकृत मतदाताओं का है, न कि उन लोगों की संख्या का जिन्होंने वास्तव में वोट डाला. इसलिए वायरल पोस्ट में मतदान की संख्या को लेकर किया गया दावा भ्रामक है.
Sources
News On Air report published on September 30, 2025
ECI press note released on September 30, 2025
ECI press conference dated October 5, 2025
ECI press conference dated October 6, 2025
ECI press note released on November 11, 2025
ECI press note released on November 13, 2025
ECI website: Party-wise and constituency-wise voting data (Bihar Assembly Election 2025)
JP Tripathi
November 26, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
Salman
November 22, 2025