Wednesday, December 31, 2025

Bihar Assembly Election 2025

जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी और कुशवाहा समाज से माफी मांगी? नहीं, वायरल वीडियो एडिटेड है

Written By Runjay Kumar, Edited By Preeti Chauhan
Oct 16, 2025
banner_image

Claim

image

जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी और कुशवाहा समाज से माफी मांगी है.

Fact

image

नहीं, वायरल वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी और कुशवाहा समाज से माफी मांगी है.

हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में उन्होंने तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का दौरा करने के दौरान उनपर निशाना साधा था.

बीते दिनों प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेस कर और कई इंटरव्यूज में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने सम्राट चौधरी पर मुंगेर के तारापुर के एक हत्याकांड मामले में नामजद होने, अपनी उम्र छुपाने और हलफनामे में गलत जानकारी देने और साथ ही उनपर मैट्रिक परीक्षा पास नहीं करने का भी आरोप लगाया था. हालांकि सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

वायरल वीडियो इसी पूरे घटनाक्रम से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें प्रशांत किशोर एक मीडिया आउटलेट से बात करने के दौरान यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “मैंने जो भी सम्राट चौधरी जी पर आरोप लगाया है वो सब बेबुनियाद है. मैंने उनकी लोकप्रियता को कम करने के लिए ऐसा घटिया काम किया था. मैं सम्राट चौधरी जी और पूरे कुशवाहा समाज से माफी मांगता हूं”.

इस वीडियो को असल मानकर फेसबुक पर शेयर किया गया है.

सम्राट चौधरी और कुशवाहा समाज से माफी
Courtesy:FB/nitish.samrat.officeal

Fact Check/Verification

प्रशांत किशोर द्वारा सम्राट चौधरी और कुशवाहा समाज से माफी मांगने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें जनसुराज के X अकाउंट से 11 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसमे मौजूद दृश्य वायरल वीडियो से पूरी तरह मेल खा रहे थे. हालांकि इसमें मौजूद ऑडियो पूरी तरह से अलग था.

इस वीडियो में प्रशांत किशोर बिहार के एक मीडिया आउटलेट लाइव सिटीज से बात करते हुए यह कह रहे हैं कि “देश की जनता बिहार की जनता यह देख रही है कि जिस समाज में लोगों ने जाति के नाम पर सामाजिक न्याय के खोखले वादे पर वोट दे दिया, जिसको वोट दिया वो लोग राजा बन गए, वो हेलीकॉप्टर पर चल रहे हैं और जिन लोगों ने वोट दिया उनके बच्चे आज भिखारी बनकर मजदूर बनकर घूम रहे हैं. ना उनके पास पढ़ने की सुविधा है ना खाने की सुविधा है ना रहने की सुविधा है, आपके जरिए पूरा बिहार देख रहा है”.

इसके बाद पत्रकार कहती हैं कि सड़क की हाल बदतर है और बच्चों के पैर में चप्पल नहीं है. इस पर प्रशांत किशोर कहते हैं कि “ये सड़क का हाल तब है जब यहां के विधायक जी उप मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री थे. इसका हालत देख लीजिए. ग्रामीण कार्य मंत्री तेजस्वी यादव थे और देखिए इस क्षेत्र का हालत देखिए तो आपके माध्यम से कम से कम बिहार में हर वह व्यक्ति जो जाति के नाम पर वोट दे रहा है, उसको सबक लेनी चाहिए कि अगर इसी तरह वोट देते रहोगे तो आपके बच्चे इसी दुर्दशा में रहेंगे. नेता हेलीकॉप्टर पर घूमता रहेगा”.

हमें यही वीडियो जनसुराज के फेसबुक अकाउंट से भी 11 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो में भी प्रशांत किशोर राघोपुर के विकास को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे थे ना कि सम्राट चौधरी से माफ़ी मांग रहे थे.

जांच में हमें लाइव सिटीज के यूट्यूब अकाउंट से भी 11 अक्टूबर को अपलोड किया गया वीडियो मिला. करीब 12 मिनट के इस वीडियो में हमें 10 मिनट से वह हिस्सा मिला जिसमें प्रशांत किशोर लाइव सिटीज की पत्रकार समरीन से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान वे राघोपुर के सड़क और विकास को लेकर तेजस्वी यादव पर हमला बोल रहे हैं.

इस दौरान हमें किसी न्यूज रिपोर्ट में यह ज़िक्र नहीं मिला कि सम्राट चौधरी पर आरोप लगाने के बाद प्रशांत किशोर ने उनसे माफी मांगी हो.

अपनी जांच में हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो AI की मदद से जोड़ा गया है? इसके लिए हमने कुछ AI टूल्स से इस वीडियो को जांचा तो हमें इसके AI से एडिटेड होने के पुख्ता सबूत नहीं मिले.

Conclusion

हालांकि हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि प्रशांत किशोर द्वारा सम्राट चौधरी और कुशवाहा समाज से माफी मांगने के दावे से वायरल यह वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में उन्होंने राघोपुर को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. 

Our Sources
Video Uploaded by Jan Suraaj X account on 11th Oct 2025
Video Uploaded by Jan Suraaj FB account on 11th Oct 2025
Video Uploaded by Live Cities YT account on 11th Oct 2025

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

RESULT
imageAltered Media
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
ifcn
fcp
fcn
fl
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

20,702

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage