Bihar Assembly Election 2025
फैक्ट चेक: क्या सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना है? जानें, वायरल वीडियो का सच
Claim
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सत्ता से हटाना है.
Fact
यह वीडियो करीब दो साल पुराना है.
सोशल मीडिया पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते और उन्हें सत्ता से हटाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 7 दिसंबर 2023 का है, तब सम्राट चौधरी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे और नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थे.
बिहार चुनाव में 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में भाजपा-जदयू के नेतृत्व वाली एनडीए, कांग्रेस-राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन और प्रशांत किशोर के जनसुराज के बीच मुख्य टक्कर मानी जा रही है.
वायरल वीडियो 1 मिनट 12 सेकेंड का है, जिसमें सम्राट चौधरी एक मंच से भाषण देते हुए यह कह रहे हैं कि 2025 में नीतीश कुमार जो बार-बार पलटी मारते हैं, उस पलटासन को ही खत्म कर देना है और बिहार में भाजपा की सरकार बनाना है. लगातार नीतीश कुमार जी कहते हैं, जब महिला साथियों को देखते हैं तो कहते हैं कि हमने तो शराबबंदी कर दी. लेकिन साथियों जब नीतीश कुमार 2005 में पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने तो बिहार में 987 शराब की दुकानें थीं. और नीतीश कुमार जी ने जब 11 साल राज किया तो 11,000 शराब की दुकानें कर दीं. बिहार के लोगों को 11 गुना शराबी बनाया”. इसके अलावा वीडियो में मौजूद टेक्स्ट में सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष भी बताया गया है.
एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अब खुलकर नीतीश कुमार के सामने आ गए है. कहे रहे हैं 2025 मे नीतीश कुमार का बार बार पलटी मारने वाला पलटासन ही ख़तम करना है. बिहार में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनानी है”.

Fact Check/Verification
सम्राट चौधरी द्वारा हालिया दिनों में नीतीश कुमार पर निशाना साधे जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो बिहार भाजपा के फेसबुक अकाउंट से 7 दिसंबर 2023 को अपलोड हुआ मिला.

पड़ताल के दौरान हमें सम्राट चौधरी के भाषण का पूरा वीडियो Rad News नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे से 7 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था. यह भाषण सम्राट चौधरी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पटना में 7 दिसंबर 2023 को आयोजित अंबेडकर समागम कार्यक्रम में दिया था.

अपने भाषण के दौरान सम्राट चौधरी ने राजद और नीतीश कुमार पर हमला बोला था. नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि “नीतीश कुमार जी, पीछे में इनके पार्टी है जनता दल यूनाइटेड. हमको लगता है इनके बगल में आकर कार्यक्रम कर रहे हैं इसी के लिए वर्षा हो रहा है, अशुभ हो गया है हम लोगों के लिए. इसलिए शुभ कार्य करना है साथियों और 2025 में नीतीश कुमार जो बार-बार पलटी मारते हैं, उस पलटासन को ही खत्म कर देना है और बिहार में भाजपा की सरकार बनाना है.
आगे सम्राट चौधरी कहते हैं, “साथियों लगातार नीतीश कुमार जी कहते हैं, जब महिला साथियों को देखते हैं तो कहते हैं कि हमने तो शराबबंदी कर दी. लेकिन साथियों जब नीतीश कुमार 2005 में पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, तो बिहार में 987 शराब की दुकानें थीं और नीतीश कुमार जी ने जब 11 साल राज किया तो 11,000 शराब की दुकानें कर दीं. बिहार के लोगों को 11 गुना शराबी बनाया.”
पड़ताल के दौरान हमने यह भी पाया कि मार्च 2023 में भाजपा ने सम्राट चौधरी को बिहार इकाई का अध्यक्ष बनाया था. हालांकि जब जनवरी 2024 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए में वापसी की थी, तब एनडीए की नई सरकार में सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. इसके बाद जुलाई 2024 में सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि सम्राट चौधरी द्वारा हालिया दिनों में नीतीश कुमार पर निशाना साधे जाने के दावे से वायरल यह वीडियो दिसंबर 2023 का है, और उस दौरान नीतीश कुमार और भाजपा एक साथ नहीं थे.
Our Sources
Video uploaded by bjp bihar facebook account on 7th dec 2023
Video uploaded by Rad News Youtube account on 7th dec 2023
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z