Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
महुआ सीट से चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वायरल तस्वीर मार्च 2024 की है, जब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसका बिहार विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से मिली हार के बीच बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. तस्वीर में वह ऑक्सीजन मास्क लगाए अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि चुनाव में महुआ सीट से हार के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर मार्च 2024 की है और हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव से इसका कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि इसी साल मई में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. आरजेडी से बाहर होने के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ बनाई और महुआ सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. तेज प्रताप 2015 में पहली बार महुआ से विधायक बने थे.
एक्स पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “तेजू भैया को चुनाव हारने का सदमा लग गया. किसी को विश्वास नहीं था कि तेजप्रताप यादव हारेंगे. इनके लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है, पहले प्रेम के कारण परिवार से निकाला गया, फिर पार्टी से 6 साल के लिए बर्खास्त किया गया. अब चुनाव भी हार गए, तो सदमा लगेगा ही, तबीयत खराब होगी ही.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

इसी तरह के दावों के साथ वायरल अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया तो मार्च 2024 की कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में यही तस्वीर मिली, जिससे साफ़ होता है कि इस फोटो का 14 नवंबर को आए बिहार चुनाव नतीजों से कोई संबंध नहीं है.
15 मार्च को प्रकाशित एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की शुक्रवार, 14 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. दोपहर में उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया.

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, तेज प्रताप को इलाज के लिए पटना के मेडीवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लो ब्लड प्रेशर और सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. बाद में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
आज तक, ज़ी न्यूज़, जागरण, लाइव हिंदुस्तान, और ईटीवी समेत कई मीडिया आउटलेट्स की 15 मार्च 2024 की रिपोर्ट्स में भी यही वायरल तस्वीर मौजूद है, जिसमें उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी गई है.
इसके अलावा, हमें बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने या अस्पताल में भर्ती होने को लेकर कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी ऐसी कोई जानकारी मौजूद नहीं है.
यह भी पढ़ें: क्या बिहार विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद राजद के बाहुबली नेता ने रसगुल्ले को मिट्टी में दबा दिया?
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि तेज प्रताप यादव की पुरानी तस्वीर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है.
Sources
Report by ABP News, March 15, 2025
Report by Dainik Bhaskar, March 15, 2025
Report by Aaj Tak, March 15, 2025
Report by Jagran, March 15, 2025
Report by Zee News, March 15, 2025
Report by ETV, March 15, 2025
YouTube video by Live Hindustan, March 15, 2025
Election Commission of India
Salman
November 22, 2025
Salman
November 18, 2025
Salman
November 17, 2025