Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और रवीना टंडन की हालिया मुलाक़ात का वीडियो.
तेजस्वी यादव और रवीना टंडन की मुलाक़ात का यह वीडियो हालिया नहीं, बल्कि नवंबर 2024 का है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की मुलाक़ात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे तेजस्वी यादव और रवीना टंडन की हालिया मुलाक़ात का बताकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि तेजस्वी यादव और रवीना टंडन का यह वीडियो नवंबर 2024 में झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर हुई मुलाक़ात का है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार इलेक्शन में ग्लैमर का तड़का. तेजस्वी यादव के लिए चुनाव प्रचार करेगी रवीना टंडन.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

तेजस्वी यादव और रवीना टंडन की हालिया मुलाक़ात के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो पिछले साल नवंबर में झारखंड के एयरपोर्ट पर दोनों की मुलाक़ात का है.
इस मुलाक़ात का वीडियो तेजस्वी यादव के अधिकारिक फ़ेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से 16 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था, जिसका कैप्शन था: “सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन जी से आज एयरपोर्ट पर मुलाक़ात हुई.”
16 नवंबर 2024 को यह वीडियो आरजेडी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और तेजस्वी यादव के कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी शेयर किया गया था.

तेजस्वी यादव और रवीना टंडन की मुलाक़ात को लेकर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. दैनिक भास्कर की नवंबर 2024 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों की मुलाक़ात झारखंड के देवघर में हुई थी. रवीना टंडन अपनी बेटी राशा टंडन के साथ देवघर पहुंची थीं, जहां उन्होंने बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. मुंबई लौटते समय एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में दोनों की मुलाक़ात हुई.
तेजस्वी यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगी रवीना टंडन?
हम इस बारे में स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सके कि इस दावे में कितनी सच्चाई है, क्योंकि इस पर सार्वजनिक रूप से तेजस्वी यादव और रवीना टंडन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. आमतौर पर कई मौकों पर फ़िल्मी हस्तियों को राजनीतिक दलों या उनके किसी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करते देखा गया है. हालांकि, हमें दोनों की हालिया मुलाक़ात से संबंधित खबरें नहीं मिलीं. ऐसे में, एयरपोर्ट पर एक सामान्य मुलाक़ात का वीडियो शेयर करके यह दावा कि रवीना बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगी, भ्रामक है.
स्पष्ट है कि पिछले साल नवंबर में झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर रवीना टंडन और तेजस्वी यादव की मुलाक़ात का वीडियो, आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार का भ्रामक दावा करते हुए शेयर किया गया है.
Sources
Instagram Post by Tejashvi Yadav, Nov 16, 2024
Facebook Post by Tejashvi Yadav, Nov 16, 2024
YouTube Shorts by RJD Bihar, Nov 16, 2024
X Post by Office of Tejashwi Yadav, Nov 16, 2024
YouTube Video by BiharTak, Nov 18, 2024
Report by Dainik Bhaskar, Nov 2024
Report by Prabhat Khabar, Nov 18, 2024
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025