Coronavirus
सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के अपडेट पर बनी वेबसाइट को भारत सरकार की बताकर किया गया शेयर
Claim-
कोरोना वायरस की जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा जारी हुई वेबसाइट।

जानिए क्या है वायरल दावा:-
कोरोना वायरस से भारत में अब तक500 से अधिक मरीज़ संक्रमित पाए गए हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़ने के कारण सोशल मीडिया पर इससे संबंधित खबरों की संख्या भी बढ़ रही रही है। इसी बीच अंग्रेजी भाषा में एक संदेश भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां एक वेबसाइट के लिंक के साथ दावा किया जा रहा है कि इसे भारत सरकार ने जारी किया है। वेबसाइट से देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या पर नजर रखी जा सकती है।
verification-
भारत में कोरोना वायरस से मरने वालो की कुल संख्या लगातार इजाफा हो रहा है और संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने का ऐलान किया है। इसके चलते सोशल मीडिया पर लोगों की सक्रियता बढ़ गयी है। इसी बीच सोशल मीडिया में अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ एक संदेश खूब किया जा रहा है। संदेश में एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है। जहां यह बताया जा रहा है कि अफ़वाहों से बचने के लिए भारत सरकार ने एक वेबसाइट जारी की है जिससे देश में वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या पर नजर रखी जा सकती है। इस वायरल वेबसाइट का लिंक यह है :-
COVID-19 Tracker | India
Tracking the coronavirus cases in India during the outbreak of the disease in 2020.
वेबसाइट के इस वायरल लिंक को बॉलीवुड के सुपर स्टार ‘अमिताभ बच्चन’ के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
T 3481 – Finally India got its Carona Dashboard
This is the official website for CORONA updates. Updating every 4 hrs..
open it .. see .. scroll down for more details .. place finger on your State and get the numbers info ..https://t.co/uNyPkG2luF pic.twitter.com/akg3Kj5Sbt— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 25, 2020
T 3481 – Finally India got its Carona Dashboard
This is the official website for CORONA updates. Updating every 4 hrs..
open it .. see .. scroll down for more details .. place finger on your State and get the numbers info ..https://t.co/NRzOMYG9tv pic.twitter.com/F9F3cXi081 pic.twitter.com/52X2V2REB3— Vikram (@Vikram95861663) March 25, 2020
T 3481 – Finally India got its Carona Dashboard
This is the official website for CORONA updates. Updating every 4 hrs..
open it .. see .. scroll down for more details .. place finger on your State and get the numbers info..https://t.co/usJtMyXzVf#Lockdown21 #lockdownindia— Mohd Muzaffar (@MohdMuz50654865) March 25, 2020
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने सबसे पहले इस तथ्य की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया कि क्या भारत सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या की जानकारी आम जनता को देने के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी की है? खोज के दौरान हमें भारत सरकार की mygov.in/covid19 नामक वेबसाइट प्राप्त हुई।
इस वेबसाइट पर भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों व वायरस से संबंधित अन्य जानकारी का पूरा विवरण दिया गया है, जैसे भारत के हवाई अड्डों से अब तक कितने लोगों की जाँच की गयी है, पूरे देश से अब तक कितने लोग वायरस से संक्रमित है तथा वायरस के चलते कितने लोगों की मृत्यु हुई है।

इसके बाद हमने वायरल वेबसाइट और भारत सरकार की (mygov.in/covid19) वेबसाइट की तुलना की। लेकिन हमें दोनों वेबसाइट में कई विषमताएं मिली। दोनों का फॉन्ट, रंग और संदेश देने का तरीका अलग है।

वायरल वेबसाइट की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने वेबसाइट पर दिए F&Q को देखा जहां वेबसाइट के औपचारिक ना होने के तथ्य की जानकारी दी गयी है।

इसके बाद हमने इस वेबसाइट के ट्विटर हैंडल को खंगाला। जहां इस तथ्य की जानकारी दी गयी है कि इस वेबसाइट का उद्देश्य भारत में कोरोना मरीजों की संख्या की जानकारी देने का है।

अब हमने Who.is पर वेबसाइट के डोमेन को खोजा। प्राप्त परिणाम से पता चला कि वायरल वेबसाइट किसी contact privacy inc नाम से पंजीकृत की गयी है अधिकतर इस सेवा का डोमेन नाम छुपाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए तथ्यों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमें पता चला कि वायरल वेबसाइट भारत की नहीं है बल्कि इसका पंजीकरण कनाडा के शहर टोरंटो में किया गया है। और यह आधिकारिक वेबसाइट नहीं है।
Tools Used
Google Search
Whois
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)