शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024

HomeFact CheckViralअमरावती में लगे लॉकडाउन की एक साल पुरानी वीडियो क्लिप भ्रामक दावे...

अमरावती में लगे लॉकडाउन की एक साल पुरानी वीडियो क्लिप भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर हुई वायरल

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो रही है। इसी को देखते हुए अमरावती में 8 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर 45 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पहिया वाहनों पर जा रहे लोगों को कुछ लोग लाठी मारकर भगा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अमरावती शहर में हाल ही में लगे लॉकडाउन की है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

देखा जा सकता है कि इस दावे को फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/navinprakash.tiwari/videos/2741694396161392

https://www.facebook.com/vivek.kashodhan.39/videos/203223134872756

https://www.facebook.com/rajupatil.kool/videos/1849412458567609

Fact Check/Verification

अमरावती में कथित रूप से लगाए गए लॉकडाउन की वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। गूगल कीवर्ड सर्च की मदद से खंगालने पर हमें वायरल वीडियो से संबंधित कुछ परिणाम मिले।इस दौरान हमें Trishul Katgale और Digital Prabhat नामक यूट्यूब चैनल पर 24 मार्च, 2020 को अपलोड की गई वीडियोज मिली। यहां पर दी गई जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो अमरावती के राजकमल चौक पर पुलिस कार्रवाई के दौरान की है। 

अधिक खोजने पर हमें Sakal के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 25 मार्च, 2020 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। इस वीडियो को अमरावती शहर का बताया गया है। यह वीडियो पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान की है।   

https://www.facebook.com/SakalNews/videos/543128516570075

वायरल वीडियो में नज़र आ रहे ‘असम टी सेंटर’ को Google Maps की मदद से खोजने पर हमने पाया कि महाराष्ट्र के अमरावती में राजकमल चौक पर असम टी सेंटर मौजूद है।  

https://www.google.co.in/maps/place/Assam+Tea+Centre/@20.9284474,77.7507236,17z/data=!3m1!4b1!4m5!3m4!1s0x3bd6a4aee9b11db1:0xdfcc482970ac2c78!8m2!3d20.9284424!4d77.7529123

अमरावती

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अमरावती की एक साल पुरानी वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि इस वीडियो का हाल ही में अमरावती में लगे लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है।


Result: False


Our Sources

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=iekXHCsKdh4

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=iekXHCsKdh4

Facebook https://www.facebook.com/SakalNews/videos/543128516570075


Claim Review: यह वीडियो अमरावती शहर में हाल ही में लगे लॉकडाउन की है।
Claimed By: Viral Social Media Post
Fact Check: False

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular