Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान का है.
नहीं, यह वीडियो महाराष्ट्र में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ का है.
भारी भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान का नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र के सतारा के पेड़गांव में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ का है.
गौरतलब है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. इस यात्रा की शुरुआत सासाराम से हुई है और 16 दिनों में 25 जिलों से होते हुए यह यात्रा पटना पहुंचेगी.
वायरल वीडियो 25 सेकेंड का है, जिसमें एक जगह पर काफी भीड़ दिखाई दे रही है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “ये राहुल गांधी ने कमाया है, ये जनता राहुल गांधी को देखने आई है”.
वीडियो को X पर राहुल गांधी की रैली के दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

इसके अलावा कांग्रेस पुदुचेरी के X अकाउंट से भी इसे बिहार में चल रही कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा का ही बताकर शेयर किया गया है.

राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल वीडियो से जुड़े कुछ शुरूआती दृश्यों वाला वीडियो 23 जून 2025 को पोस्ट किया गया मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली बैलगाड़ी दौड़ का बताया गया था.

इसी दौरान हमें एक यूट्यूब अकाउंट से भी 23 जून 2025 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला. वीडियो में पेडगांव, बैलगाड़ा शर्यत जैसे हैशटैग मौजूद थे.

इसके बाद जब हमने ऊपर मिली जानकारियों के आधार पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें सतारा जिले के पेडगांव में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ से जुड़े कई अन्य वीडियो अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किए हुए मिले. इन वीडियोज में वही स्थान मौजूद था, जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है.

वीडियो में दिख रहे स्थान को गूगल मैप्स की मदद से खोजने पर हमने पाया कि यह जगह पेडगांव हिंदकेसरी मैदान है.

इसके बाद हमने पेडगांव में आयोजित होने वाली इस बैलगाड़ी दौड़ के आयोजनकर्ताओं में से एक कारलोस पहलवान से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो पेडगांव के हिंदकेसरी मैदान में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ का ही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस साल 21 जून को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
हालांकि, हम अपनी जांच में वायरल वीडियो को बनाने वाले का पता नहीं लगा पाए. इस संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल हो रहा यह वीडियो ना तो राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान का है और ना ही राहुल गांधी की किसी अन्य रैली का है. यह वीडियो पेडगांव के हिंदकेसरी मैदान में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ का है.
Our Sources
Videos uploaded by several instagram account on 22nd and 23rd June 2025
Visuals available on Google street View
Telephonic Conversation with organiser karlos pahalwan
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025