शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

होमCoronavirusपैरासीटामोल से संभव नहीं है कोरोना वायरस का इलाज, आंध्र प्रदेश के...

पैरासीटामोल से संभव नहीं है कोरोना वायरस का इलाज, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने किया भ्रामक दावा

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Claim-

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी ने दावा किया है कि ‘पैरासिटामोल’ कोरोनावायरस की एकमात्र दवा है।

जानिए क्या है वायरल दावा-

दुनिया भर में अपने प्रकोप से आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का अब तक कोई इलाज संभव नहीं हो पाया है लेकिन इसी बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस जगन रेड्डी ने एक दावा किया है कि बुखार में खाई जाने वाली दावा पैरासिटामोल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर सकती है।

YS Jagan: Paracetamol only medication for coronavirus | Amaravati News – Times of India

YS Jaganmohan Reddy AMARAVATI: Andhra Pradesh chief minister YS Jaganmohan Reddy said that paracetamol is the only medication for coronavirus. Coronavirus outbreak live updates He said that Covid-19 is lethal for those have comorbid conditions including blood pressure, asthma and kidney diseases. “There is no need to get panic about coronavirus.

Verification-

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने देखते-देखते दुनिया भर के ज्यादातर देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस दौरान अब तक वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार पार कर चुका है। वहीं वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गयी है।

कोरोना ने भारत में भी कोई रियायत नहीं बरती है यहाँ भी संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जहां एक तरफ पूरा विश्व इसका इलाज ढूंढने में लगा है वही दूसरी तरफ भारत के राज नेता इसके इलाज पर तरह-तरह की टिप्पणियां करते नज़र आ रहें हैं किसी का कहना है योगा करने से कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है तो कोई कहता है गौमूत्र पीने से कोरोना नहीं होगा। इसी बीच आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने एक दावा किया है कि पैरासीटमोल कोरोना का इलाज कर सकती है। 

वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने गूगल पर अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान पड़ताल के पहले चरण में हमने पैरासिटामोल के क्या-क्या प्रयोग हैं इस तथ्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए WHO की वेबसाइट को खंगाला। इस दौरान वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में पैरासिटामोल की जानकारी देते हुए यह बताया गया है कि दवा का इस्तेमाल हल्का सिर दर्द व बुखार से राहत पाने के लिए किया जाता है। अधिक जानकारी दिए गए लिंक में पढ़ी जा सकती है।

 

WHO Model Prescribing Information: Drugs Used in Anaesthesia: Non-opioid analgesics: Paracetamol

Paracetamol is a synthetic derivative of p-aminophenol with analgesic and antipyretic activity but no anti-inflammatory action. Its plasma half-life is about 2 hours. It is extensively metabolized in the liver and subsequently excreted in the urine. Clinical information Uses Symptomatic relief of mild to moderate pain.

 

इसके बाद वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने दावे को गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की सहायता से ढूंढा। इस दौरान Express.co.uk नामक वेबसाइट पर वायरल दावे से संबंधित एक खबर प्रकाशित हुई है।

Coronavirus and paracetamol: Can you take paracetamol for coronavirus?

For those managing their symptoms at home, the NHS advises to “drink plenty of water and take everyday painkillers, such as paracetamol to help with your symptoms.” Paracetamol is used to relieve pain and reduce fever, so can help alleviate some symptoms. Chief scientific adviser Sir Patrick Vallance suggested on Tuesday people should not take ibuprofen.

लेख में इस तथ्य की जानकारी दी गयी है कि अगर कोई व्यक्ति घर में ही कोरोना वायरस के लक्षणों से बचना चाहता है तो ढेरों लीटर पानी पियें और दर्दनाशक दवाएँ खाएं जैसे पेरासिटामोल। लेकिन लेख में इस दवा से वायरस के संक्रमण का इलाज होने की कोई जानकारी नहीं प्रकाशित हुई है। 

इसके बाद गूगल पर बारीकी से खोजने पर The Gaurdian नामक वेबसाइट पर खबर से संबंधित प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ जहां NSW के स्वास्थ विभाग के मुख्य अधिकारी Dr.Kerry chant ने इस तथ्य की जानकारी दी गयी है कि पैरासिटामोल से कोरोना वायरस का इलाज संभव नहीं है। 

Paracetamol cannot treat coronavirus, NSW chief health officer says, only its symptoms – video

New South Wales chief health officer Dr Kerry Chant addresses a misconception around paracetamol and the coronavirus crisis. With pharmacies and stores running low on supplies of the painkiller due to hoarding, Chant explained paracetamol only treats symptoms of Covid-19, not the virus itself

 

इसके बाद हमने विश्व स्वास्थ संगठन की वेबसाइट पर एक प्रश्न के उत्तर में यह पाया कि अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज की कोई भी दवा या उपचार मौजूद नहीं है।

Q&A on coronaviruses (COVID-19)

WHO is continuously monitoring and responding to this outbreak. This Q&A will be updated as more is known about COVID-19, how it spreads and how it is affecting people worldwide. For more information, check back regularly on WHO’s coronavirus pages. https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019

 

पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए तथ्यों का बारीकी से अध्ययन किया। इस दौरान पता चला कि पैरासिटामोल से कोरोना का कोई इलाज संभव नहीं है। इस दवा का इस्तेमाल केवल सामान्य फ्लू या दर्द के इलाज में किया जाता है।  

Tools Used 

Google Search 

Result- Misleading 

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Nupendra Singh
Nupendra Singh
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular