Authors
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.
@narendramodi
एक बार फिर से यह साबित हो गया मोदी जी ने हमे सही राह दिखायी हमारी जान ओर विश्व भर मे हमारी पेहचान बनायी
’रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है कि जब पृथ्वि पर निंदा बढ़ जाएगी, तब चमगादड़ अवतरित होंगे और चारों ओर उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएगी और लोग मरेंगे.— Jai ho INDIA Team BJP (@Jaihoindiatmbjp) April 22, 2020
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादड अवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना ।।ॐ।। pic.twitter.com/BHZE7wjkN6
— Kishor Rao (@NamoBhagwate) April 22, 2020
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादड़ अवतरित होंगे, चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी, लोग मरेंगे, दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें मनुष्य मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना लोक डाउन pic.twitter.com/wJkIYpHTBh
— Vinod Gupta 🇮🇳 (@vinod12281) April 21, 2020
तुलसीकृत रामायण में लिखी है कोरोना वायरस की भविष्यवाणी!
इन दिनों हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया COVID-19 (कोरोना वायरस) महामारी से जूझ रही है। दुनिया के हजारों लोगों को कोरोना महामारी ने असमय ही अपना ग्रास बना लिया। इस कोरोना वायरस के बारे में सदियों पहले ही गोस्वामी तुलसीदास जी ने परम पवित्र ग्रंथ रामायण में लिख दिया था। रामचरित
काम बात कफ लोभ अपारा। क्रोध पित्त नित छाती जारा।।
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Authors
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.