Crime
शिवलिंग पर बियर चढ़ाते युवकों के इस वीडियो में नहीं है कोई साम्प्रदायिक एंगल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि धर्म विशेष के लोग शिवलिंग पर बियर चढ़ाकर हिंदुओं की भावना को भड़का रहे हैं। वायरल वीडियो में दो युवक एक बोतल से शिवलिंग पर कुछ चढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं।

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
इसके अलावा, कई फेसबुक यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए एक धर्म विशेष के लोगों पर आरोप लगाया है।

Fact Check/Verification
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। हमें दैनिक जागरण द्वारा 26 जून, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ के आईटी पार्क थाना क्षेत्र में तालाब किनारे दो युवकों द्वारा शिवलिंग पर बियर चढ़ाने का मामला सामने आया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद युवकों का गिरफ्तार कर लिया गया है। बतौर रिपोर्ट, दोनों आरोपी एक ही समुदाय के हैं।

कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च करने पर हमें इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) द्वारा 27 जून, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आरोपियों की पहचान नरेश कुमार और दिनेश कुमार के रूप में हुई है। वे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 की अनाज मंडी में काम करते हैं। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि कि वे कुछ दिन पहले घग्गर नदी में घूमने गए थे, जहां नदी के किनारे शिवलिंग के टूटे हुए टुकड़े मिले, वे उस वक्त नशे में थे। उन्होंने उसे इकट्ठा किया और उस पर बियर डाल दी। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने वहां मौजूद एक नाबालिग लड़के से इसकी रिकॉर्डिंग करने को कहा था।
इस घटना को लेकर दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और अमर उजाला ने भी खबरें प्रकाशित की हैं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आरोपी हिंदू हैं।
यह भी पढ़ें: हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन की पुरानी खबर, हालिया दिनों का बताकर हुई वायरल
इसके अलावा, Newschecker ने चंडीगढ़ के आईटी पार्क थाने में संपर्क किया। वहां के हेड कांस्टेबल पुष्पिंदर सिंह ने हमें बताया, “ये मामला चंडीगढ़ के आईटी पार्क थानाक्षेत्र का है। दोनों आरोपियों हिंदू हैं और इनमें एक नाम नरेश कुमार और दूसरे का नाम दिनेश कुमार है। दोनों को आईपीसी की धारा 295ए और 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक लड़के की बांह पर शिवजी का टैटू भी बना हुआ है।”
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि शिवलिंग पर बियर चढ़ाने की घटना का वीडियो, भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। इस घटना में शामिल दोनों आरोपी हिंदू हैं और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Result: Partly False
Our Sources
Report Published in Dainik Jagran, Indian Express, Dainik Bhaskar, ETV Bharat & Amar Ujala on June, 25-27 2022
Telephonic Conversation with Chandigarh IT Park Police station Head Constable Pushpinder Singh On Jun 28 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in