रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkहॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन की पुरानी खबर, हालिया दिनों...

हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन की पुरानी खबर, हालिया दिनों का बताकर हुई वायरल

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

सोशल मीडिया पर दिवंगत हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि उनका हाल ही में निधन हो गया है। कहा ये भी जा रहा कि बलबीर के निधन की खबर को मीडिया और नेताओं ने नजरअंदाज कर दिया। वायरल तस्वीर में बलबीर सिंह के पार्थिव शरीर को देखा जा सकता है। 

फेसबुक पर कई यूजर्स ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि हाल ही में बलबीर सिंह सीनियर का निधन हो गया है।

Courtsey: Facebook/Raju Agarwal
Facebook/ बिग ब्रेकिंग हरियाणा

ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए इसे हालिया दिनों का बताया है।


ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

बता दें, बलबीर सिंह सीनियर का जन्म 31 दिसंबर 1923 को पंजाब के जालंधर जिले में हुआ था। उन्होंने 12 वर्ष की आयु में हॉकी खेलने का फैसला किया। भारतीय हॉकी जगत में उन्हें बेहतरीन सेंटर फॉरवर्ड खिलाड़ी माना जाता था। उन्होंने अपने अद्भुत खेल का परिचय देते हुए भारत को क्रमशः तीन ओलंपिक 1948, 1952 और 1956 में स्वर्ण पदक जीतने में मदद की थी। बलबीर सिंह सीनियर को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।  

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बलबीर सिंह सीनियर और भारत के दिंवगत फर्राटा धावक मिल्खा सिंह इतने लोकप्रिय थे कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से मुलाकात के लिए कभी भी अपॉइंटमेंट की आवश्यकता नहीं थी। 

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें पत्रकार अर्शदीप कौर, भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत और कंवल सिंह नामक ट्विटर यूजर द्वारा 25-26 मई 2020 को किए गए ट्वीट पोस्ट्स प्राप्त हुए, जिसमें बलबीर सिंह सीनियर के निधन की जानकारी दी गई है। इन ट्वीटस में वायरल तस्वीर सलंग्न है, जिन्हें यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है। इससे ये स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है और बलबीर सिंह सीनियर का निधन हाल फिलहाल नहीं बल्कि दो साल पहले हुआ था।

 

उनके निधन से जुड़ी खबर उस वक्त बीबीसी हिंदी, इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) और इंडिया टुडे (India Today) में प्रकाशित हुई थी, जिन्हें यहां, यहां और यहां पढ़ा जा सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बलबीर सिंह सीनियर का निधन 25 मई 2020 को 95 वर्ष की आयु में हो गया था। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

इसके अलावा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, तत्कालीन खेल मंत्री किरण रिजिजू और पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने भी बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की थी।

यह भी पढ़ें: ताजमहल के आसपास फैली गंदगी को बैनर के माध्यम से दर्शाती यह लड़की विदेशी नहीं है

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि बलबीर सिंह सीनियर के निधन की दो साल पुरानी खबर को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Result: Partly False

Our Sources

Tweet by Users Kanwal singh, Arshdeep Kaur, Neeraj Goyat on May 25, 2020

Report Published in BBC Hindi, Indian Express & India Today on May 25, 2020

Tweet by PM Modi, Amit Shah, Kiran Rijiju, Captain Amrinder Singh on May 25, 20202

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular