Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
मुस्लिम पति ने अपनी हिंदू पत्नी के साथ मारपीट की.
नहीं, वीडियो में दिख रहे दोनों पति-पत्नी मुस्लिम ही हैं.
सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सांप्रदायिक दावे से शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि मुस्लिम पति ने अपनी हिंदू पत्नी के साथ मारपीट की.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ की इस घटना में पति-पत्नी दोनों ही मुस्लिम हैं. यह घटना करीब पांच महीने पुरानी है.
वायरल वीडियो 1 मिनट 41 सेकेंड का है, जिसमें एक शख्स कई लोगों की मौजूदगी में एक महिला की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है. वह महिला के ऊपर लात-घूंसे और बेलन से भी हमला करता है. वहां मौजूद एक अन्य महिला उसे बचाने की कोशिश भी करती है. इस दौरान उक्त शख्स महिला के साथ गाली-गलौज करता हुआ भी दिखाई दे रहा है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ये कहती थी – वो लड़का जो सबसे अलग है वो मेरा अब्दुल हैं. इसका अब्दुल भी वैसा ही निकला”.

इसके अलावा इस वीडियो के दृश्यों को पश्चिम बंगाल की एक घटना से भी जोड़कर शेयर किया जा रहा है. उक्त दावे में कहा जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला नंदिनी राव है, जिसके साथ उसके प्रेमी आर्यन खान ने मारपीट की.

मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हिंदू पत्नी के साथ मारपीट के वायरल दावे की पड़ताल में हमें उक्त X पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में हापुड़ पुलिस के रिप्लाई का स्क्रीनशॉट मिला. जिसमें हापुड़ पुलिस ने वायरल दावे का खंडन किया था.

जब हमने हापुड़ पुलिस का X अकाउंट खंगाला तो हमें 26 जून 2025 को किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें सांप्रदायिक दावे का खंडन किया गया था.

हापुड़ पुलिस द्वारा किए गए पोस्ट में बताया गया था कि “वायरल वीडियो में महिला को पीटने वाला व्यक्ति उसका पति है और दोनों पति-पत्नी जन्म से मुस्लिम हैं. यह वीडियो पुराना है और इस मामले में हापुड़ नगर थाने में अभियोग भी पंजीकृत किया गया था. हालांकि, वर्तमान में आपसी सहमति से पति-पत्नी एक साथ रह रहे हैं”.
इसके अलावा, इस संबंध में लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर 26 जून 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि हापुड़ नगर के सिकंदर गेट चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला का करीब छह माह पहले उसके पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान पति ने घर में उसके साथ मारपीट की थी. इसकी जानकारी मिलने पर परिजन समेत स्थानीय लोग भी मौके पर आ गए थे. इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया था. बाद में पति-पत्नी के बीच समझौता हो गया और दोनों साथ रहने लगे.

हालांकि, कुछ दिन पहले मारपीट के उस पुराने वीडियो को उसके ननदोई जुनैद ने वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर पीड़िता को दूसरे समुदाय का बताकर भी उक्त वीडियो को शेयर किया गया. जिसके बाद पीड़िता ने हापुड़ नगर थाने में मामला भी दर्ज कराया. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का भी बयान मौजूद था, जिसमें उन्होंने बताया था कि भ्रामक पोस्ट करने वाले अकाउंट्स को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जांच में हमें उक्त महिला द्वारा 26 जून 2025 को हापुड़ नगर थाने में दर्ज किया गया एफआईआर भी मिला. एफआईआर में पीड़ित महिला ने अपने ननदोई जुनैद एवं कई X अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.

हमने अपनी जांच में हापुड़ नगर थाने के एसएचओ मुनीष प्रताप सिंह से भी संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि “दोनों पति पत्नी मुस्लिम हैं और यह मामला जनवरी 2025 का है. इस मामले में उक्त महिला ने अपने पति और परिवार के कई अन्य सदस्यों के खिलाफ मारपीट और अन्य मामलों में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट भी दायर हो चुकी है. दोनों पति-पत्नी के बीच अब सुलह भी हो चुकी है और वे साथ रहते हैं”.
इसके बाद हमने उस कोलकाता वाले मामले की भी जांच की, जिसके साथ वायरल वीडियो के दृश्य शेयर किए जा रहे हैं. जांच में हमें 12 जून 2025 को इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर प्रकाशित विस्तृत रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट में बताया गया था कि पश्चिम बंगाल की हावड़ा पुलिस ने 11 जून को 33 वर्षीय आर्यन खान और उसकी मां श्वेता को गिरफ्तार किया था. दोनों पर एक युवती को बंदी बनाकर उसके साथ अत्याचार करने का आरोप था. मुख्य आरोपी श्वेता खान उर्फ फुलतुसी को 11 जून की दोपहर को कोलकाता के अलीपुर में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था. वहीं, आर्यन को टॉलीगंज के गोल्फ ग्रीन इलाके के एक घर से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 10 जून को पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भी हिरासत में लिया था.
यह मामला बीते दिनों तब सामने आया था, जब पश्चिम बंगाल के सोदपुर की एक 22 वर्षीय युवती डोमजुर के एक अपार्टमेंट से भाग कर अपने परिवार के पास पहुंची थी और उसने अपनी आपबीती परिवार को बताई थी. परिवार के अनुसार, आर्यन खान ने युवती को इवेंट मैनेजमेंट में नौकरी का प्रलोभन दिया, जिसके बाद युवती उसके साथ हावड़ा चली गई, जहां उसे डोमजुर स्थित एक अपार्टमेंट में पांच महीने तक बंदी बनाकर रखा गया. इस दौरान उसके ऊपर अश्लील वीडियो बनाने का दवाब भी डाला गया. मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई थी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ मुस्लिम पति द्वारा हिंदू पत्नी के साथ मारपीट किए जाने का दावा फर्जी है. हापुड़ की इस घटना में पति-पत्नी दोनों ही मुस्लिम हैं.
Our Sources
X post by Hapur Police on 26th June 2025
Fir available on UP Police Website
Telephonic Conversation with Hapur Nagar SHO
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025