Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
मुज़फ्फरनगर में हुए छेड़खानी की घटना में आरोपी मुस्लिम है.
Fact
पुलिस ने इस घटना में रोहित पुत्र समय सिंह निवासी विलायत नगर को गिरफ्तार किया है.
सोशल मीडिया पर युवती के साथ हुई छेड़खानी का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि मुज़फ्फरनगर की इस घटना में आरोपी मुस्लिम है.
वायरल वीडियो के शुरूआती हिस्से में एक युवक सरेराह एक लड़की के साथ छेड़खानी करने की कोशिश करता है. इसके बाद लड़की वहां से खुद को बचाकर भाग खड़ी होती है. आगे के हिस्से में पुलिसकर्मी उस शख्स को पकड़ कर ले जाते हुए दिख रहे हैं और इस दौरान युवक लंगड़ा कर चल रहा होता है.
वीडियो को सांप्रदायिक दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “उत्तर प्रदेश मुज्जफरनगर वाले पांच वक्त के नमाज़ी भाई जान.. लड़की छेड़ते हुएं…लड़की छेड़ने के बाद”.
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के स्थानीय मीडिया आउटलेट रॉयल बुलेटिन की वेबसाइट पर 6 फरवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वीडियो वाले दृश्य फीचर इमेज एक रूप में मौजूद थे.
रिपोर्ट में बताया गया था कि मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक मनचला युवती के साथ जबरदस्ती करता है और युवती किसी तरह वहां से भागती हुई दिखाई दे रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद थाना नई मंडी पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी को दबोच लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रोहित पुत्र समय सिंह निवासी विलायत नगर थाना भोपा बताया था.
जांच में हमें आजतक की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट 6 फरवरी 2025 को प्रकाशित मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो मौजूद था.
रिपोर्ट में नई मंडी की सीओ रूपाली राव के हवाले से बताया गया था कि “थाना नई मंडी में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक, एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना नई मंडी में तुरंत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद रोहित नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया, जो थाना भोपा क्षेत्र का रहने वाला है.
जांच में हमें मुज़फ्फरनगर पुलिस की तरफ से भी 5 फ़रवरी 2025 को किया गया X पोस्ट मिला. इस पोस्ट में CO नई मंडी रूपाली राव का बयान मौजूद था, जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि पुलिस ने इस मामले में रोहित नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.
अपनी जांच में हमने मुज़फ्फरनगर पुलिस से भी संपर्क किया. नई मंडी की सीओ रूपाली राव ने बताया कि “गिरफ्तार किए गए युवक का नाम रोहित है और वह हिंदू है. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है”.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि मुज़फ्फरनगर में हुई छेड़खानी की इस घटना में आरोपी का नाम रोहित है और वह मुस्लिम नहीं है.
Our Sources
Article Published by Royal Bulletin on 6th Feb 2025
Article Published by AAJ TAK on 6th Feb 2025
X Post by Muzaffarnagar Police on 5th Feb 2025
Telephonic Conversation with CO Nayi Mandi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
March 8, 2025
Runjay Kumar
March 3, 2025
Runjay Kumar
February 27, 2025