Crime
भारत में मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ पर पिटाई की गई? नहीं, वीडियो बांग्लादेश का है
Claim
भारत में मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ पर पिटाई की गई.
Fact
नहीं, वीडियो बांग्लादेश का है.
सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह घटना भारत में हुई जहां एक मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ पर पिटाई की गई.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह घटना भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश के मानिकगंज में 23 जून को हुई थी. जहां एक शख्स ने एक मोबाइल दुकानदार पर हमला कर दिया था.
वायरल वीडियो 31 सेकेंड का है, जिसमें एक शख्स एक मुस्लिम शख्स की दाढ़ी पकड़ कर उसपर हमला कर देता है. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोग बीच बचाव भी करते हैं. यह पूरी घटना इस दौरान एक कैमरे में कैद हो जाती है.
इस वीडियो के दृश्य को एक X अकाउंट से वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें इसे अप्रत्यक्ष तौर पर भारत का बताया गया है. X पोस्ट में मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ है “एक व्यक्ति आया और अचानक से मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर मारने लगा! नफरत समाज में किस कदर जहर बन चुकी है वो अब हर कदम पर दिखने लगी है. मुस्लिम पहचान मुसलमानों की प्रताड़ना के लिए काफी है. वो अपनी दाढ़ी टोपी और पहचान की वजह से कभी भी नफरत शिकार हो कर मोब लिंच हो सकता है! सबसे अफसोस कि बात तो ये है कि इस नफरत को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है!”

यह वीडियो इसी कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
भारत में मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ पर पिटाई किए जाने के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट जागो न्यूज 24 की वेबसाइट पर 24 जून 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

रिपोर्ट में बताया गया था कि यह घटना बांग्लादेश के मानिकगंज के घिओर उपज़िला में घटी थी, जहां नसीम भुइयां नाम के एक शख्स ने घिओर बस स्टैंड पर ‘ मानिक कंप्यूटर’ नाम की दुकान चलाने वाले अली आजम मानिक के साथ मारपीट की थी.
जागो न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार, नसीम भुइयां घिओर का ही रहने वाला है. वह अलग-अलग कामों के बहाने अली आजम की दुकान पर आता था और बिना पैसे दिए चले जाता था. पैसे मांगने पर उसके दुकान को बंद कराने की धमकी भी देता था. बीते 23 जून की रात को वह फिर से अली आजम की दुकान पर आया. अली इस दौरान दूसरे ग्राहक के काम में व्यस्त था, इसलिए उसने थोड़ी देर इंतजार करने को कहा. इससे नसीम भड़क गया और उसने दुकानदार अली की दाढ़ी पकड़कर मारना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग आए और उसे बचाकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
इस रिपोर्ट में नसीम भुइयां का बयान भी मौजूद था. नसीम ने अली आजम पर ज्यादा पैसे मांगने का आरोप लगाया था. नसीम भुइयां के अनुसार, मानिक कंप्यूटर एंड ट्रेनिंग सेंटर के मालिक मो. अली आजम मानिक ने ज्यादा पैसे की मांग की थी. जब उसने इसका विरोध किया तो अली आजम मानिक ने उसे अपशब्द कहे. जिसके बाद उसने अली के साथ मारपीट की थी.
जांच के दौरान हमें एक अन्य बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. इस रिपोर्ट में भी इसे 23 जून को मानिकगंज के घिओर उपज़िला में नसीम भुइयां द्वारा दुकानदार अली आजम मानिक के साथ मारपीट की घटना ही बताई गई थी.

इसके अलावा हमें कालेर कांठा की वेबसाइट पर भी 27 जून को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. जिसमें बताया गया था कि मानिकगंज की ख़ुफ़िया ब्रांच ने 27 जून को दुकानदार अली आजम मानिक के साथ मारपीट के आरोप में नसीम भुइयां को गिरफ्तार किया था. नसीम को ढाका के निश्चिंतपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था. जिले के एडिशनल एसपी इम्तियाज महबूब ने इसकी पुष्टि की थी.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि भारत में मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ पर पिटाई किए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो असल में बांग्लादेश के मानिकगंज में 23 जून 2025 को एक दुकानदार के साथ मारपीट का है.
Our Sources
Article Published by Jago News 24 on 24th June 2025
Article Published by Daily Inqilab on 24th June 2025
Article Published by Kalerkantho on 27th June 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z