Claim
सोशल मीडिया पर बसपा का एक लेटर हेड शेयर कर प्रतापपुर विधानसभा सीट पर सपा को हराने के लिए किसी मजबूत दल को जिताने की बात की गई है।
Fact
वायरल लेटर हेड पर लिखा है, “बहुजन समाज पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में 27 जनवरी 2022 को पांचवे चरण की विधानसभा 257 प्रतापपुर प्रयागराज के उम्मीदवार की स्थिति संतोषजनक नहीं मिल रही है, अत: मेरे पूर्व के निर्देश के अनुसार उस विधानसभा में समाजवादी पार्टी को हराने में जो भी दल मजबूत हो, उसकी मदद करें क्योंकि समाजवादी पार्टी को हराना है।”
गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी 2022 से हुई और पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को संपन्न हुआ। वायरल लेटर हेड पर पांचवे चरण के चुनाव की तारीख ‘27 जनवरी 2022’ बताई गई है। वहीं, लेटर हेड जारी होने की तिथि 26 फरवरी 2022 है।
इसके बाद हमने प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा से बसपा उम्मीदवार घनश्याम पांडे का सोशल मीडिया हैंडल खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें उनके फेसबुक हैंडल से किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ। पोस्ट के अनुसार, “बीएसपी के फर्जी लेटर पैड पर फर्जी अपील से सावधान। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा सीट संख्या 257 प्रतापपुर (प्रयागराज) में भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। आप लोग किसी भी अफवाह व फर्जी पत्र एवं नकली अपील आदि पर कतई ध्यान ना दें ।” पोस्ट में एक लेटर पैड भी संलग्न है।
हमने दोनों लेटर हेड का तुलनात्मक विश्लेषण किया। दोनों तस्वीरों में लिखे शब्दों के फॉंट साइज में काफी अंतर है।
इसके अलावा Newschecker ने बसपा प्रत्याशी घनश्याम पांडे से भी बात की। उन्होंने हमें बताया कि वायरल लेटर हेड पूरी तरह फर्जी है। इस संबंध में एसपी क्राइम के यहाँ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
Result- Manipulated/Altered Media
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in