सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि सपा नेता और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बनेंगे और यह बात अखिलेश यादव भी जानते हैं।
दरअसल, यूपी में 10 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। विभिन्न चुनावी सर्वे में यूपी में बीजेपी को सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी से मिलती दिखाई दे रही है। दोनों दलों के नेता अपने-अपने दावे और वादें लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों पार्टी के समर्थक पोस्ट शेयर कर अपनी-अपनी पार्टी की चुनावी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें दावा किया गया है कि डिंपल यादव ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बनेंगे और यह बात अखिलेश यादव भी जानते हैं।
फेसबुक पर एक यूजर ने 15 जनवरी को वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “BREAKING News डिंपल भाभी आप ने तो मौज कर दी हम तो कहते हैं भाभी जी आप भी टिकट ले लो बीजेपी से बाबा बड़े दयालु, है जय हो योगी आदित्यनाथ जी”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “और भी कुछ कहना है किसी को”
Fact Check/Verification
‘डिंपल यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बनेंगे और यह बात अखिलेश यादव भी जानते हैं,’ दावे के साथ शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में हमें कुछ और दावों के अलावा कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।
वायरल तस्वीर में ऊपर दाहिने साइड में KNews चैनल का लोगों नजर आ रहा है। हमने अपनी पड़ताल में KNews चैनल की वेबसाइट, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को सर्च किया, लेकिन इस कड़ी में हमें ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई जो वायरल तस्वीर की पुष्टि करें।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता वंदना सिंह से बात की। वंदना सिंह ने हमें बताया कि, “डिंपल यादव ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। यह दावा पूरी तरह से गलत है।”
हमने वायरल तस्वीर की तुलना KNews के एक तस्वीर से की। हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

Newschecker ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान KNews के एडिटर दुर्गेंद्र सिंह चौहान से संपर्क किया। उन्होंने हमे बताया, “KNews के नाम पर शेयर की जा रही वायरल तस्वीर फेक है। हम एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान हैं और इस तरह की हरकत नहीं करते हैं।”
इससे पूर्व भी KNews के ही एक ग्राफ़िक को फोटोशॉप कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा ज्वाइन करने की धमकी देने का दावा शेयर किया गया था। इस दावे को लेकर Newschecker की पड़ताल यहां पढ़ी जा सकती है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि सपा नेता और पूर्व लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने नहीं कहा कि यूपी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे और यह बात अखिलेश यादव भी जानते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा गलत है।
Result: Manipulated Media/False
Our Sources
SP Spokesperson
KNews Editor
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in