“अगर #गुजरात में 27 सालों में कुछ किया होता तो ये नौबत कभी न आती..!”. इस कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसके जरिए लोग गुजरात की बीजेपी सरकार पर तंज कर रहे हैं. तस्वीर में एक व्यक्ति को एक महिला के पैरों में गिरे देखा जा सकता है.
तस्वीर को आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए कहा जा रहा है कि अगर बीजेपी ने अपने 27 साल के कार्यकाल में कुछ काम किया होता तो उन्हें लोगों के पैरों में गिरकर वोट नहीं मागंना पड़ता. गुजरात चुनाव के बीच फेसबुक और ट्विटर पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.


Fact Check/Verification
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें न्यूज़ वेबसाइट ‘वन इंडिया’ की एक खबर मिली. 2 मार्च 2020 को प्रकाशित हुई इस खबर में वायरल फोटो और पैरों में गिरे व्यक्ति का वीडियो भी मौजूद है.
खबर में बताया गया है कि यह व्यक्ति पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी संजय सिंह हैं. संजय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान अनोखे तरीके से प्रचार शुरू किया था. प्रचार के दौरान वह लोगों के पैरों में लेटकर वोट मांगते दिखे थे.

उनके प्रचार का यह तरीका उस समय काफी चर्चा में आया था. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी संजय सिंह की इस तस्वीर को शेयर किया था. संजय ने विकासपुरी की कीचड़ से भरी गलियों में कमल का फूल लगाकर संदेश दिया था कि अगर वह जीते तो इस समस्या का समाधान करेंगे. हालांकि, चुनाव में वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से हार गए थे.
Conclusion
इस तरह यह स्पष्ट हो जाता है कि यह तस्वीर गुजरात चुनाव की नहीं बल्कि दो साल से ज्यादा पुरानी दिल्ली की तस्वीर है. वायरल फोटो को यूपी चुनाव के समय भी भ्रामक दावे के साथ साझा किया गया था. उस समय भी Newschecker ने फोटो की सच्चाई बताई थी.
Result: False
Our Sources
Report of One India, published on March 2, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in