Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि भगवंत मान सरकार से नाराज पंजाब के कुछ लोग गुजरात जाकर आम आदमी पार्टी को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं.
Fact
भगवंत मान सरकार से नाराज पंजाब के कुछ लोगों द्वारा गुजरात जाकर आम आदमी पार्टी को वोट ना देने की अपील के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा, पंजाब तथा गुजरात राज्यों में भी खासा वायरल हो रहा है. Newschecker द्वारा गुजराती तथा पंजाबी भाषाओं में इस दावे का फैक्ट चेक किया गया है. अपनी पड़ताल के दौरान हमने पाया कि वीडियो में 51 सेकंड के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों के पीछे लगे बैनर पर खैरमपुर लिखा हुआ है. बता दें कि खैरमपुर हरियाणा स्थित हिसार के आदमपुर तहसील का एक गांव है। बता दें कि आदमपुर में हाल ही में उपचुनाव हुआ था. इस जानकारी की सहायता से कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करने पर हमें अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें खैरमपुर गांव में हुए इस प्रदर्शन का जिक्र है.
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें 1 नवंबर, 2022 को प्रकाशित एक फेसबुक तथा यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें पंजाब से आदमपुर आए पूर्व सैनिकों को GoG योजना पुनः लागू करने की मांग के साथ आम आदमी पार्टी को वोट ना देने की अपील करते हुए देखा जा सकता है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भगवंत मान सरकार से नाराज पंजाब के कुछ लोगों द्वारा गुजरात जाकर, आम आदमी पार्टी को वोट ना देने की अपील के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो पंजाब से हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रचार करने पहुंचे पूर्व सैनिकों का है.
Result: Partly False
Our Sources
Facebook video published by Pahredar Bharat News on 1 November, 2022
YouTube video published by IBN24 News Network on 1 November, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in