Thursday, March 27, 2025
हिन्दी

Elections 2022

मस्जिद में कारसेवा के नाम पर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह वीडियो मथुरा का नहीं है

banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर यह दावा किया गया कि मथुरा में कृष्ण भक्त जुट चुके हैं और अब अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा होगी।

एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘अयोध्या तो एक झांकी है, मथुरा काशी बाकी है। आज मथुरा में श्री कृष्ण भक्तों ने अपनी एकता दिखाते हुए बैरिकेडिंग तोड़ दी और श्री कृष्ण जन्मभूमि पर बनी मस्जिद को हटाने के लिये पहुंच गये। पुलिस प्रशासन ने भी इस नेक कार्य मे समर्थन किया, योगी जी ने वादा किया है कि कारसेवकों पर गोलियां नहीं सिर्फ़ फूलों की वर्षा होगी। जय श्री कृष्णा, हर हर महादेव।’

अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा
Courtesy: Govind Hindustani

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।

अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा
Courtesy: Golu Khelani

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।

अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा
Courtesy: राष्ट्रीय राजपुताना एकता-कानपुर

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।

अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा
Courtesy:मैं हिन्दू जगाने आया हूँ

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।

उपरोक्त दावे को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है। 

https://twitter.com/modified_hindu/status/1467916787735941122?t=KE-63XL5VRMJ-U7EnqdEyQ&s=09
Viral Tweet
Tweet Post
Tweet Post
https://twitter.com/modified_hindu/status/1467916787735941122?s=20
Tweet Post

उपरोक्त ट्वीट के आर्काइव को यहां देखा जा सकता है। 

16 सितंबर, 2020 को Navbharat times द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, 1990 के दशक में बीजेपी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में राम मंदिर आंदोलन ने जोर पकड़ा था। 6 दिसंबर 1992 को एक भीड़ अयोध्या में एकत्र हुई थी। बाद में भीड़ ने उसी दिन दोपहर में बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया था। इस मामले में आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई बीजेपी नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। बाद में सीबीआई कोर्ट ने लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित कई आरोपियों को, यह कहते हुए निर्दोष बताया था कि उस पूरे मामले में नेताओं की भागीदारी थी, इसके साक्ष्य नहीं मिले। 

17 मार्च 2018 को bbc हिंदी द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश नहीं दिया था। उस समय उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ने कारसेवकों को देखते ही गोली चलाने का मुख्यमंत्री से आदेश मांगा था। इसके जवाब में तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने उनसे पूछा, ‘क्या इससे बहुत कार सेवकों की जान चली जायेगी?’ उत्तर आया, ‘जी हाँ, बहुत से लोग मारे जाएंगे।’

तब कल्याण सिंह ने उनसे कहा कि “मैं आपको गोली चलाने का आदेश नहीं दूंगा। आप दूसरे माध्यमों जैसे लाठीचार्ज या आँसू गैस से हालात पर नियंत्रण करने की कोशिश करिए।”

22 अगस्त 2021 को TV9 भारतवर्ष द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कहा कि ‘मैंने बाबरी मस्जिद को बचाने की हर सम्भव कोशिश की थी, लेकिन मैं असफल रहा। कारसेवकों पर गोली नहीं चलवाने का फैसला मेरा था।’

6 दिसम्बर 1992 को इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कल्याण सिंह ने इस्तीफा दे दिया। बाद में जब उनसे सरकार और मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए ऐसी 10 सरकारें कुर्बान। आजकल मथुरा में भी एक मस्जिद को लेकर विवाद पैदा हो गया है।

आजतक द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा द्वारा मथुरा स्थित शाही मस्जिद में कृष्ण की मूर्ति स्थापित किए जाने की बात पर शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर में धारा 144 लगा दी गई। इसी बीच अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा होगी के दावे के साथ 30 सेकंड का एक वीडियो वायरल है।

Fact Check/Verification 

‘अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा होगी’ दावे के साथ वायरल हुए वीडियो का सच जानने के लिए, हमने इसे invid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। लेकिन हमें इस वीडियो से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

इसके बाद हमने एक की-फ्रेम के साथ कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान गूगल रिजल्ट में हमारे की-फ्रेम से मिलती जुलती एक तस्वीर दिखी। जब हमने तस्वीर पर क्लिक किया तो 07 अक्टूबर, 2021 को financialexpress.com द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। प्राप्त लेख के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में धार्मिक झंडे के अपमान को लेकर यह प्रदर्शन हुआ था। प्राप्त लेख को पढ़ने के बाद पता चला कि मुमकिन है कि यह घटना मथुरा की ना होकर छत्तीसगढ़ में धार्मिक ध्वज के अपमान के बाद हुए विरोध प्रदर्शन की हो। 

अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा
Screenshot

इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर दोबारा खोजना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें 6 अक्टूबर, 2021 को sudarshannews.in द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। प्राप्त लेख के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कवर्धा स्थित लोहारा नाका चौक पर अपने-अपने समुदाय का झंडा लगाने के नाम पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, नौबत दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव तक चली गई। इसके बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन भी हुए। 

प्राप्त रिपोर्ट को पढ़ने के बाद हमने फेसबुक पर कुछ कीवर्ड्स की सहायता से सर्च किया, इस दौरान हमें विनोद राजपूत, जो कि कोबरा छत्तीसगढ़ के भाजपा सोशल मीडिया सेल के जिला कार्यकारिणी सदस्य हैं, उनके फेसबुक हैंडल से 12 अक्टूबर, 2021 को किया गया एक फेसबुक पोस्ट मिला। विनोद राजपूत ने वही वीडियो पोस्ट किया था, जो अभी 6 दिसम्बर को मथुरा का बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा होगी।

अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा
Courtesy: Vinod Rajput

पड़ताल के दौरान हमने मथुरा पुलिस के ट्विटर हैंडल को खंगाला। इस दौरान मथुरा पुलिस द्वारा इस वीडियो को लेकर किया गया ट्वीट पोस्ट प्राप्त हुआ। जिसमे मथुरा पुलिस द्वारा ‘अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा होगी’ दावे के साथ वायरल वीडियो के बारे में जानकारी दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, मथुरा में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई अन्य फेक दावों का फैक्ट चेक

Mathura Police Tweet
Mathura Police Tweet

Conclusion 

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि अयोध्या की तर्ज़ पर मथुरा में भी कारसेवा होगी के दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो, मथुरा का नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के कोबरा का है। अब इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Result: Misplaced Context

Our Sources

financialexpress.com

sudarshannews.in

Vinod Rajput Facebook Post

Mathura Police

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,571

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।