Claim
सऊदी अरब में पीएम मोदी की सोने की मूर्ति लगाई गई है।

Fact
फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर पीएम मोदी की एक प्रतिमा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी की यह मूर्ति सोने से बनी है। दावा यह भी किया गया है कि यह प्रतिमा सऊदी अरब में लगाई गई है। दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें नवभारत टाइम्स द्वारा 20 जनवरी, 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का दृश्य मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सोने की इस मूर्ति को बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में पेश किया गया था। इस मूर्ति को 20 कलाकारों ने मिलकर बनाया था। बतौर रिपोर्ट, यह मूर्ति 18 कैरट गोल्ड से बनी है, जिसका वजन 156 ग्राम है। इसे बनवाने वाले व्यक्ति सूरत के कारोबारी वसंत बोहरा हैं।

पड़ताल के दौरान हमें एबीपी, इंडियन एक्सप्रेस और अमर उजाला सहित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी प्राप्त हुईं। इन सभी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पीएम मोदी की सोने की यह मूर्ति गुजरात के व्यवसायी वसंत बोहरा ने बनवाई थी।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि पीएम मोदी की मूर्ति का यह वायरल वीडियो सऊदी अरब का नहीं है। पोस्ट के जरिए भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Result- False
Our Sources
NBT Article Published On 20 Jan, 2023
ABP Article Published On 20 Jan, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in