Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
CLAIM
भाइयों आप सबसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरी बेटी को अपनी बेटी समझकर शेयर करें। और ढूंढने में मेरी मद्दत करें. मेरी बेटी टैंक रोड, करोल बाग़, नई दिल्ली से लापता है. ये मेरा नंबर है *9310597739* आपका एक-एक शेयर मुझे मेरी बेटी से मिलने की एक-एक कड़ी को जोड़ेगा. मैं आपसे विनती करता हूँ।
VERIFICATION
आपने देखा होगा की ऐसे पोस्ट जिनमे भावनात्मक अपील होती है, लोग उन्हें बिना ज्यादा सोचे-समझे शेयर कर देते हैं। ऐसा ही एक वायरल पोस्ट हमें ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिला। वायरल पोस्ट में यूजर स्वयं को एक 14 साल की बच्ची का पिता बताकर उसकी निजी जानकारी शेयर कर ऐसा दावा करता है कि उसकी बेटी टैंक रोड, करोल बाग, नई दिल्ली से लापता है।
वायरल पोस्ट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर फ़ैल रहा था अतः हमने दावे की सत्यता जानने के लिए अपनी पड़ताल शुरू की। पहले हमने दिए गए नंबर पर कॉल किया लेकिन नंबर स्विचड ऑफ था। ट्रू कॉलर पर ये नंबर किसी कनक कांत मिश्रा के नाम पर सेव किया गया है तथा 39 लोगों ने इसे स्पैम किया है।
इसके बाद अलग-अलग कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर जब हमने इस दावे की सच्चाई जननी चाही तो हमें पता चला कि जिस ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर यह दावा किया था उसने ही बाद में अपनी भूल स्वीकारते हुए कई ट्वीट किए। ट्विटर यूजर ने भावनात्मक अपील के बहकावे में आकर दावे को शेयर करने की बात कहते हुए भ्रम फैलाने के लिए खेद व्यक्त किया। हालांकि कई ट्विटर यूजर्स ने समझदारी दिखाते हुए प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद इस बात को पहले ही भांप लिया था की ट्वीट में किया गया दावा भ्रामक है दावा करने वाले ट्विटर यूजर को ट्वीट डिलीट करने की सलाह भी दी।
कुछ गड़बड़ हैं – ये ही फोन नम्बर कई लड़कियों के खोने के नाम पर पहले भी इस्तेमाल हो चुका हैं
ये लड़की का पिता भी नहीं लगता – बाप बेटी की उम्र में सिर्फ 12 साल का अंतर ?
क्या ये लड़कियों की ट्रैफिकिंग का कोई बड़ा नेटवर्क हैं ? @CPDelhi @DelhiPolice https://t.co/jNyD2cVS5i
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 3, 2019
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 3, 2019
To delete Kar do.
— Vikas Pandey (@MODIfiedVikas) June 3, 2019
अलग-अलग बच्चे की फ़ोटो,अलग-अलग समय, अलग-अलग जगह, पर मोबाइल नम्बर एक मतलब कुछ तो लोचा है !
— Chandra B. चंद्रा बी॰ 2.0 (@cbjha1984) June 3, 2019
वहीं वायरल दावे में आधार की जानकारी होने की वजह से आधार की नियामक संस्था UIDAI ने यूजर को चेतावनी देते हुए ट्वीट डिलीट करने और भविष्य में पुनः किसी की निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर ना करने की हिदायत भी दी थी।
Pls do not share Aadhaar details on public platform. This is in violation of the Aadhaar Act. Delete the Aadhaar Card picture. Others, pls refrain from sharing Aadhaar pic.
— Aadhaar (@UIDAI) June 3, 2019
ट्विटर यूजर के माफ़ी मांगने और ट्वीट डिलीट करने के बावजूद फेसबुक पर यह खबर बहुत ही तेजी से फ़ैल रही है।
भावनात्मक अपील का लोगों पर कितना गहरा प्रभाव पड़ता है यह जानने के लिए आप ऊपर दिए गए ट्वीट या फेसबुक पोस्ट में कमेंट के माध्यम से व्यक्त लोगों के विचार जान सकते हैं। कई यूजर्स ने तो यहाँ तक लिखा है कि अगर खबर झूठी भी हो तो शेयर करने में क्या जाता है लेकिन अगर खबर सच्ची हुई तो एक पिता अपनी बेटी से मिलने से रह जायेगा।
हम उन सभी यूजर्स को बताना चाहते हैं कि एक इंसान होने के नाते दूसरे इंसान की मदद करना हमारा कर्त्तव्य है लेकिन हमें देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के कर्त्तव्य का भी पालन करना चाहिए। उदहारण के लिए, किसी की निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करना कानूनन जुर्म है या फिर इस तरह के भ्रामक दावे से किसी को बेवजह दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। इसलिए हम अपने पाठकों को सलाह देते हैं कि सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी खबर या दावे को शेयर करने से पहले स्वयं जांच कर लें और अगर आपको कोई भी दावा या खबर भ्रामक लगती है तो उसे शेयर ना करें। आप किसी दावे की पड़ताल के लिए किसी फैक्ट चेकर की सहायता भी ले सकते हैं।
इसीलिए दावे में जिस बच्ची के गुम होने का जिक्र किया गया है उसकी गोपनीयता का सम्मान करते हुए हम उसकी किसी भी निजी जानकारी को सांझा नहीं कर रहे हैं।
TOOLS USED
RESULT: FAKE
Komal Singh
June 19, 2025
Salman
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025