Claim
“बीजेपी ने मौर्या जाति का वोट लेने के लिए हमें प्रदेश अध्यक्ष बनाया। पटेल जाति का वोट लेने के लिए अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्री बनाया। पिछड़ा वर्ग जान चुका है कि बीजेपी वोट के लिए कुछ भी कर सकती है जनता 2019 लोकसभा चुनाव में सबक सीखा देगी बीजेपी को”
ये मैसेज हमें शेयरचैट पर प्राप्त हुआ।
Verification
हमें प्राप्त हुए इस फोटो में यूपी बीजेपी के बड़े नेता और सूबे के मौजूदा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं। चित्र को देखकर ऐसा लगा कि हो सकता है केशव प्रसाद मौर्या ने भी पाला बदल लिया हो लेकिन खबर की तह तक जाना जरूरी था। सबसे पहले हमने इस चित्र को क्रॉप कर गूगल रिवर्स सर्च की मदद से खोजना शुरू किया। रिवर्स सर्च के दौरान हमें एक वेबसाइट दिखी जिसे पढ़ने के बाद यह साफ़ हो चुका था कि फैलाई जा रही खबर गलत है। समाचार वेबसाइट न्यूज़ 18 के मुताबिक़ केशव प्रसाद मौर्या एक सभा के दौरान बसपा और सपा के एकजुट हो जाने की बात करते दिखाई दे रहे हैं। उनका यह बयान साल 2017 का है। पूरी खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकारी ली जा सकती है।
पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो भी प्राप्त हो गया जिसमें मौर्या अपने कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी खिंचवा रहे हैं और पश्चिम बंगाल के हालात पर पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। इस वार्ता में केशव मौर्या, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बारे में बात कर रहे थे। बतौर केशव मौर्या, “पश्चिम बंगाल में हालात बद से बदतर हैं। सूबे में बांग्लादेशी घुसपैठियों और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के चलते आम लोग बेहाल हैं”, वीडियो को पूरा देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
https://hindi.news18.com/shows/401930/1036429.html
हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो गई कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है।
Result: Fake