Fact Check
क्या पाक सेना ने माना, भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में मारे गए 200 आतंकी?
Viral News: एक वीडियो इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है जिसके आधार पर दावा किया गया है कि पाकिस्तान सेना ने माना कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में 200 आतंकी मारे गए।
Investigation: इस वीडियो को भारतीय मीडिया ने भी खबर के तौर पर चलाया है। हमने जब इस वीडियो को गूगल और दूसरे सर्च इंजन पर ढूंढा तो हमें एक और वीडियो मिला। हमने पाया कि ये वीडियो 2 मार्च को पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल UTV UTMAN ने पोस्ट किया था। इस वीडियो में चल रहे ऑडियो में कहा जा रहा है कि
आपको ये पता है कल दो सौ बंदा ऊपर गया था… इसका नसीब में लिखा हुआ था शहादत… हमारे नसीब में नहीं लिखा हुआ था.. हम रोज़ाना चढ़ते हैं… जाते हैं… आते हैं… ये अल्लाह के ख़ास बंदों जिसपे उसका करम होता है जिसपे उसकी ख़ास नजरो करम होती है उसको वो नसीब होता है… हर किसी को ये…
इस ऑडियो में न तो बालाकोट का जिक्र किया गया है और न ही भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक का। साथ ही ये ऑडियो कैमरे के पीछे से आ रहा है जिसकी कोई सत्यता नहीं है। साथ ही कई लोगों ने दावा किया है ये जवान भारतीय सेना द्वारा की गई सीमा पार फायरिंग में मारा गया है तो किसी ने कहा कि इसकी मौत अफगानिस्तान बॉर्डर पर हुई है। लेकिन ये साफ है कि इस वीडियो से ये साबित नहीं होता कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में 200 आतंकी मारे गए हैं।
Result: Misleading