गुरूवार, सितम्बर 19, 2024
गुरूवार, सितम्बर 19, 2024

होमFact Checkफर्ज़ी है हिन्दुओं को रुलाने वाला ममता बनर्जी का बयान

फर्ज़ी है हिन्दुओं को रुलाने वाला ममता बनर्जी का बयान

Claim

“मुझे बस 42 सीटों पर जिता दो फिर देखो मैं किस तरह हिन्दुओं को रुलाती हूँ” ममता बनर्जी के बारे में एक बयान तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह बयान बंगाली के प्रतिष्ठित अखबार वर्तमान की एक कटिंग के साथ सोशल मीडिया में चर्चा का मुद्दा बना हुआ है।

Verification
वायरल हो रही एक खबर के मुताबिक ममता बनर्जी ने 42 सीटों को जिताने की एवज में हिन्दुओं को रुलाने जैसी बात कही है। बंगाली भाषा के प्रमुख समाचार पत्र वर्तमान की एक कटिंग के द्वारा खबर को भारी संख्या में शेयर किया जा रहा है। एक ट्वीटर यूजर ने इसी बाबत खबर की पुष्टि के लिए ट्विटर पर वायरल खबर को शेयर किया है।
इसी सन्दर्भ में एक अन्य ट्वीटर यूजर ने इस खबर को शेयर किया है।
पड़ताल के दौरान फोटो को क्रॉप करके खोजने के बाद हमें जो भो मिला उसका स्क्रीनशॉट नीचे है।
चुनाव के दौरान ही जय श्रीराम के नारे लगाने वालों पर ममता बनर्जी का क्या रियक्शन रहा था इसे आप NDTV के लेख में पढ़ सकते हैं।
हमें खोजने पर अखबार की असली कटिंग भी मिल गई। जिसमें लिखा है “मुझे 42 सीटें दो, मैं बता दूंगी की दिल्ली को कैसे हिलाते हैं”
Tools Used
  • Google Reverse Image
  • InVID
  • Twitter Advanced search
Result-False

Most Popular