Claim
‘ये संस्कृत विद्वान् हनीफ खान शास्त्री जी हैं जो इस्लाम की किताब कुरआन को श्रीमद्भगवद्गीता की जिरॉक्स कॉपी बताते हैं। यहाँ तक कि नमाज शब्द भी संस्कृत के मूल शब्द नमः से बना हुआ है जिसका अर्थ झुकना या अदब से पेश आना होता है। आप जैसे मुस्लिम पंडितों को मेरा प्रणाम”
Verification
आमतौर पर साम्प्रदायिक सौहार्द के बीच कुछ धर्मों के बीच कई मुद्दों पर गहरी खाई बन चुकी है। इस्लाम की पवित्र किताब ‘कुरान’ का जन्म किसी हिन्दू किताब से जिरॉक्स किया गया है, शायद यह कहने मात्र से भी कुछ लोग बुरा मान जाएं। वायरल हो रहे सन्देश में कुछ इसी तरह का दावा किया जा रहा है और वह भी एक मुस्लिम सज्जन द्वारा। खबर की पड़ताल के लिए सबसे पहले इमेज को गूगल रिवर्स सर्च किया।
खबर देखने में संवेदनशील थी इसलिए बारीकी से इसका अध्ययन कर तह तक जाना भी आवश्यक हो गया। गूगल टूल्स की मदद से खोजने के बाद हमें एक वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो में एंकर हनीफ मोहम्मद से संस्कृत भाषा में सवाल पूँछ रही है। सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने हिन्दू धर्म और गीता की पुस्तक के बारे कई बातें कहीं। सनातन धर्म के बारे में सकारात्मक विचार के साथ हनीफ ने इस बात का भी दावा किया कि उनकी परवरिश और पढ़ाई के लिए हिन्दू भाइयों ने चन्दा इकठ्ठा किया।
खोज के अगले पड़ाव पर हमें एक अन्य वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो देखने पर पता चला कि उन्हें पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। बारीकी से वीडियो देखने पर हिन्दू धर्म और इस्लाम के बारे में समन्वय करते दिखे मोहम्मद हनीफ ने गीता का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पास 40 साल से श्रीमद्भागवत गीता मौजूद है जिसे वो हमेशा अपने पास रखते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सनातन धर्म की विशेषता क्या है और किस तरह से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की और अब तक कई किताब भी लिख चुके हैं। मोहम्मद हनीफ खुद को बड़े गर्व से मुस्लिम कौम का बताते हैं साथ ही सनातन धर्म का बखान करते नहीं थकते। उन्होंने वीडियो में यह भी बताया कि तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा द्वारा दी गई शास्त्री पदवी अपने नाम के आगे लगाकर वे फक्र महसूस करते हैं। इस वीडियो में हनीफ शास्त्री यह कहते देखे जा सकते हैं कि कुरान, गीता जैसी पवित्र ग्रन्थ से ही लिया गया है क्योंकि जो भी चीजें कुरान में लिखीं हैं उसका जिक्र गीता में पहले ही हो चुका है।
इस दौरान हमें ज़ी न्यूज़ का एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें मोहम्मद हनीफ साफ़ कहते सुने जा सकते हैं कि कुरान की कई चीजें श्रीमद्भागवत गीता से ली गई है।
खोज के अगले पड़ाव पर हमें
दैनिक भास्कर का एक लेख प्राप्त हुआ जिसकी हेडलाइन थी मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री ‘रोज पढ़ते हैं गीता और 5 वक्त की नमाज, कर चुके हज और चारधाम की यात्रा’।
इसके अलावा
दैनिक जागरण ने अपने लेख ‘मोहम्मद हनीफ को गीता से मिली राह’ में बताया है कि हनीफ ने किस तरह से देश दुनिया को आपसी भाई चारे का पैगाम दिया है।
मोहम्मद हनीफ को साल 2009 में निजी श्रेणी में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया और साथ ही देश के सर्वोच्च चौथे सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया। हमारी पड़ताल में वायरल हो रही खबर सच साबित हुई।
Result: True