Fact Check
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के पति को पाकिस्तानी कहने वाली वायरल खबर का सच

Viral News:
80 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस ज्वाइन करते ही सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई तरह की ख़बरें वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही एक तस्वीर में इस बात का दावा किया जा रहा है कि फिल्म अभिनेत्री उर्मिला ने पाकिस्तानी लड़के से निकाह किया है और इस्लाम कबूल कर लिया है।
Investigation:
कल से अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के बारे में एक खबर सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने इस्लाम स्वीकार कर लिया है। इस खबर की पुष्टि के लिए हमने सबसे पहले इमेज रिवर्स सर्च टूल से फोटो को सर्च किया तो बहुत से लिंक मिलने शुरू हो गए। इस खबर को कई बार ट्वीट और रिट्वीट किया गया था। अब बारी थी यह सच्चाई पता करने की कि क्या वाकई इस अभिनेत्री ने इस्लाम कबूल कर लिया है। अब हमने कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए गूगल में खबर को खंगालना शुरू कर दिया। इस बीच हमें उर्मिला की कुछ तस्वीरें और खबर मिली जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
उर्मिला मातोंडकर ने कभी भी सार्वजनिक रूप से यह बात स्वीकार नहीं की है कि उन्होंने इस्लाम कबूल करके अपना नाम बदल दिया है। उर्मिला के पति कश्मीर के एक व्यवसायी और मॉडल हैं उनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ये लेख पढ़ा जा सकता है। साल 2016 में उन्होंने मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। इस लिंक पर इनकी शादी के बारे में पढ़ा जा सकता है।
हमारी वायरल पड़ताल में यह बात साबित हो गई कि उर्मिला ने जिस व्यक्ति से शादी की है वह पाकिस्तानी नहीं है।
Result: Fake