Claim
‘स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में सुकन्या योजना शुरू की गई है जिसमें जिनको एक से 10 साल एक की बेटी हो उनको सालाना 1000 रुपये 14 साल तक भरने के बाद 21 साल की उम्र होने पर 6,00,000 रुपये मिलेंगे। सभी तक यह खबर पहुंचा दो,सरकार ने यह योजना पूरे देश के आयोजित की है। सभी ग्रुप में शेयर करें और लाभ उठायें’
इस तरह का एक संदेश सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
Verification
खबर के सामने आने के बाद सबसे पहले हमने इसे क्रॉप कर गूगल रिवर्स सर्च पर खोजा। यहाँ हमें कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा जिससे इस खबर की हकीकत का पता लग सके। पड़ताल के अगले पड़ाव पर जब हमने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट को खंगालना शुरू किया तो वायरल हो रही खबर के आंकड़ों में भिन्नता नजर आई। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता या सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया गया था कि कोई भी व्यक्ति अपनी अधिकतम 2 बेटियों का खाता इस योजना के माध्यम से खुलवाने के लिए अधिकृत है जिनकी उम्र 10 साल तक की हो। इसके अलावा इस खाते में न्यूनतम 250 रुपये और साथ ही एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा नहीं कराई जा सकती। बैंक ने इससे सम्बंधित यह भी जानकारी दी है कि इस योजना के तहत आयकर अधिनियम, 1961 की धारा (सी) के अंतर्गत छूट प्राप्त होगी जिसे भारत सरकार ने अधिसूचित किया है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक किया जा सकता है।
उपरोक्त लेख से यह बात तो साफ हो चुकी थी कि वायरल खबर में 14,000 रुपये जमा कर जिस 6,00, 000 रुपये को पाने की बात की जा रही है वह पूरी तरह से सही नहीं है। गूगल खंगालने पर हमें इकोनॉमिक टाइम्स का एक लेख मिला जिसमें सुकन्या योजना के बारे में विस्तृत रूप से लिखा गया था। इस लेख के मुताबिक़ सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ही नहीं बल्कि देश के किसी भी राष्ट्रीय या फिर कमर्शियल बैंक की शाखा में जाकर इस योजना को शुरू किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक़ यदि खाताधारक की शादी खाता खोलने के 21 साल पूरे होने से पहले हो जाती है तो खाते में और किसी भी तरह की रकम जमा नहीं की जा सकती। लेख के मुताबिक़ 18 साल पूरा कर चुकी खाताधारक अपनी शिक्षा या जरूरत के लिए आंशिक रूप से वित्तीय वर्ष के किसी भी समय में 50 फ़ीसदी तक रकम निकाल सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी जा सकती है।
हमारी वायरल पड़ताल में सुकन्या योजना के तहत 14,000 रुपये जमा कर 6,00000 रुपये निकालने वाली खबर पूरी तरह से गलत साबित हुई।
Result: Fake
(नोट: किसी भी ख़बर या जानकारी की पुष्टि के लिए हमें लिखें checkthis@newschecker.in)