Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा.
नीतीश कुमार का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल है.
चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्स और फेसबुक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 32 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में नीतीश कुमार को एक सभा के दौरान मंच से यह कहते सुना जा सकता है कि “तेजस्वी जी आगे काम को करते रहेंगे और करवाते रहेंगे… जो कुछ भी बाकी होगा उसे तेजस्वी जी कराएंगे कोई दिक्कत नहीं होगा…”
वायरल वीडियो को यूजर्स इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि नीतीश कुमार ने खुद ये कहा है कि अब बिहार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. वायरल एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अब तेजस्वी नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा बिहार”. फेसबुक पर भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है,“अब तो नीतीश कुमार ने भी कह दिया, तेजस्वी आगे सारा काम करवाएँगे, कोई दिक्कत नहीं होगी!”

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने इंटरनेट पर “नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया” कीवर्ड सर्च किया. इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. एक तरफ नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा हैं, जबकि तेजस्वी यादव महागठबंधन के साथ है. ऐसे में चुनाव से पहले नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताना संभव नहीं लगता.
हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि भले ही वर्तमान में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अलग-अलग गुटों का हिस्सा हों, लेकिन उन्होंने पूर्व में एक साथ मिलकर बिहार में सरकार चलाई है। पूर्व में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की तारीफ़ भी कर चुके हैं. ऐसे में हमें यह शक हुआ कि यह वीडिया पुराना हो सकता है. इसलिए हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए यूट्यूब पर एक कीवर्ड “सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी को कमान सौंपने का इशारा दिया” सर्च किया.
इस दौरान हमें ‘Zee Bihar Jharkhand’ के यूट्यूब चैनल पर 13 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. इसके अलावा, इसी चैनल पर 14 दिसंबर 2022 को एक शार्ट वीडियो भी अपलोड किया गया है. जिसमें नीतीश कुमार को यह कहते सुना जा सकता है कि “जितना संभव था हम सेवा किए… अब हमारा एक बात मानिए… बाकि जो भी काम होगा उसे तेजस्वी जी पूरा करते रहेंगे और करवाते रहेंगे.”
हमने वायरल क्लिप के एक कीफ्रेम की तुलना पड़ताल के दौरान प्राप्त हुए वीडियो के एक कीफ्रेम से की है. इसके परिणाम को आप नीचे देख सकते हैं.

इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि जिस वीडियो को सोशल मीडिया यूर्जस हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं, असल में वह लगभग तीन साल पुराना है।
हालांकि, अब यह जानना जरूरी था कि नीतीश कुमार ने यह बयान कहां और किस संदर्भ में दिया था? और क्या उस समय दोनों एक साथ गठबंधन में थे? हमने गूगल एडवांस टूल की मदद से 2022 में प्रकाशित रिपोर्ट्स को ढूंढा. बतौर रिपोर्ट, 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.
हालांकि, अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई. इसके बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. हमारी जांच के अनुसार, ये वीडियो दिसंबर 2022 का है, जब नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थे और राजद के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे. 2022-23 में यह चर्चा ज़ोरों पर थी कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बना सकते हैं. हालांकि, जनवरी 2024 में नीतीश कुमार ने यह गठबंधन फिर से तोड़ दिया और बीजेपी के साथ वापस चले गए.
पढ़ें- नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के सामने लगे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 दिसंबर, 2022 को नालंदा में एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ये कहा था कि, “हम लोग इतना तो कर ही दिए हैं. बाकी जो होगा वो तेजस्वी जी करते रहेंगे, करवाते रहेंगे. कोई दिक़्क़त वगैरह नहीं होगी. कोई आपस में झंझट कराना चाहे तो उलझना नहीं है. आपस में एकजुटता रखना है.”
दिसंबर 2022 में बीबीसी, नवभारत टाइम्स, वनइंडिया हिंदी, News18 Bihar Jharkhand सहित कई मीडिया संस्थानों ने इसे लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था.
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि नीतीश कुमार का ये वीडियो लगभग तीन साल पुराना है, जिसे हालिया बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Sources
YouTube Video and Shorts by Zee Bihar Jharkhand
YouTube Video by Oneindia Hindi
Media Reports by BBC and Navbharat Times
JP Tripathi
November 25, 2025
Salman
November 22, 2025
Runjay Kumar
November 19, 2025