Claim
ट्विटर पर हमें एक वीडियो मिला है, वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स का दावा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वाराणसी से कांग्रेस उम्मीद्वार अजय राय है।
ये हैं, वाराणसी में मोदीजी के विरुद्ध, *कांग्रेसी उम्मीदवार अजय रॉय*
क्या कह रहे हैं, *कांग्रेस के चमचे जरूर सुने*— चोकीदार_HIMMAT BHANUSHALI ykm (@chote_millu143) April 29, 2019
[removed][removed]
Verification
पोस्ट मिलते ही सबसे पहले हमने InVID की मदद से थंबनेल बनाए और सर्च किया जिसके बाद कई पोस्ट हमारे सामने आई जिनमें लिखा था (‘finally a congress man speaks and speaks the truth’) आखिरकार कोई कांग्रेसी बोला और सच बोला
Finally, a congressman speaks…and speaks the truth!!
It is time for @INCIndia to think about what they want
Slavery of @RahulGandhi @priyankagandhi or NATION pic.twitter.com/03bfiUKpM5
— चौकीदार #GauravPradhan (@DrGPradhan) February 18, 2019
[removed][removed]
अब हमने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय की फोटो ढूंढी। जो तस्वीरें हमारे सामने आईं उन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
ये तस्वीरें देखने के बाद ये तो साफ हो गया कि वीडियो में दिख रहे शख्स को अजय राय बताने वाला दावा गलत है। अब हमने ये ढूंढना शुरू किया कि क्या ये शख्स कांग्रेस का कोई सदस्य या नेता है? हमने वीडियो से फोटो निकालकर बिंग इमेज में उसे क्रॉप कर सर्च किया तो हमारे सामने कई तस्वीरें आईं जिनमें से एक फेसबुक प्रोफाइल थी। इस फेसबुक प्रोफाइल पर जो फोटो लगी थी और वीडियो में दिखने वाला शख्स मिलते-जुलते दिख रहे थे।
हमने इस प्रोफाइल को खंगालना शुरू किया। तो हमारे सामने ऐसे कई पोस्ट आए जिनसे ये पता चला कि ये शख्स बीजेपी समर्थक है।
आगे मिली पोस्ट से खुलासा हुआ कि अनिल बूलचंदानी नाम का ये शख्स बीजेपी नेता है और कई टीवी डिबेट्स में हिस्सा ले चुका है।
प्रोफाइल थोड़ी और खंगाली तो हमे वायरल हो रहा वीडियो भी मिल गया जो 8 फरवरी को डाला गया था जिसमें लिखा था ‘मेरे द्वारा नायकीय रूपांतरण’
Result: False