Authors
Viral News
एक फोटो को शेयरचैट यूजर ने रिपोर्ट किया है। इस तस्वीर में राहुल गांधी एक मिठाई की दुकान पर हैं और उनके ठीक सामने एक चेतावनी लिखी गई है राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद।
Investigation
हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया तो ऐसे तमाम पोस्ट मिले जिन्होंने इस तस्वीर को शेयर किया था।
राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद !!!!
राहुल गाँधी को हिंदी पढ़ना आता नहीं इसलिए खुशीसे मिठाई की दुकान में मिठाई का लुफ्त उठाते हुए दिखे…
21 टोफो की सलामी उस दुकानदार को जिसने यह अपनी दुकान में लगाया.. #CongressMuktBharat pic.twitter.com/tojAZ1f9dp
— Ashish Merkhed (चौकीदार) #MainBhiChowkidar (@AshishMerkhed) April 27, 2019
अब हमने ये ढूंढना शुरू किया कि आखिर ये तस्वीर है कहां की? तस्वीर में राहुल गांधी के साथ जो शख्स दिखाई दे रहे हैं उनका नाम है काज़ी निजामुद्दीन। हमने गूगल पर उनका और राहुल गांधी का नाम सर्च किया तो हमें कई वीडियो मिले जिनमें राहुल गंधी के बीकानेर दौरे का जिक्र था।
अब हमने राहुल गांधी के बीकानेर दौरे की जानकारी जुटाई तो पता चला कि अक्टूबर 2018 में राहुल गांधी बीकानेर दौरे पर गए थे।
इसके बाद हमने ट्विटर एडवांस सर्च पर कई कीवर्ड्स जैसे काज़ी निज़ामुद्दीन, राहुल गांधी, मिठाई, बीकानेर, डालकर मदद ली। जिसके बाद हमें काज़ी निज़ामुद्दीन का वो ट्वीट मिला जहां उन्होंने इसी तस्वीर को पोस्ट किया था। तस्वीर देखने पर साफ हो गया कि फैलाई जा रही तस्वीर फेक है इसे एडिट किया गया है, असली तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं है।
आज रैली के बाद एयरपोर्ट लौटते समय रास्ते मे @RahulGandhi जी ने बीकानेर की मशहूर मिठाईयां ख़रीदी pic.twitter.com/nWpNiSgWLa
— Qazi Nizamuddin (@qazinizamuddin) October 10, 2018
Result: False