गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024

होमFact Checkराहुल की मिठाई लेने वाली ये तस्वीर फेक है

राहुल की मिठाई लेने वाली ये तस्वीर फेक है

Viral News

एक फोटो को शेयरचैट यूजर ने रिपोर्ट किया है। इस तस्वीर में राहुल गांधी एक मिठाई की दुकान पर हैं और उनके ठीक सामने एक चेतावनी लिखी गई है राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद।

Investigation

हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया तो ऐसे तमाम पोस्ट मिले जिन्होंने इस तस्वीर को शेयर किया था।

अब हमने ये ढूंढना शुरू किया कि आखिर ये तस्वीर है कहां की? तस्वीर में राहुल गांधी के साथ जो शख्स दिखाई दे रहे हैं उनका नाम है काज़ी निजामुद्दीन। हमने गूगल पर उनका और राहुल गांधी का नाम सर्च किया तो हमें कई वीडियो मिले जिनमें राहुल गंधी के बीकानेर दौरे का जिक्र था।

अब हमने राहुल गांधी के बीकानेर दौरे की जानकारी जुटाई तो पता चला कि अक्टूबर 2018 में राहुल गांधी बीकानेर दौरे पर गए थे।

https://bit.ly/2ZCPToK

इसके बाद हमने ट्विटर एडवांस सर्च पर कई कीवर्ड्स जैसे काज़ी निज़ामुद्दीन, राहुल गांधी, मिठाई, बीकानेर, डालकर मदद ली। जिसके बाद हमें काज़ी निज़ामुद्दीन का वो ट्वीट मिला जहां उन्होंने इसी तस्वीर को पोस्ट किया था। तस्वीर देखने पर साफ हो गया कि फैलाई जा रही तस्वीर फेक है इसे एडिट किया गया है, असली तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं है।  

Result: False

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular