Viral News
आपके मोबाइल फोन से कितना रेडिएशन निकलता है इसकी जांच के लिए *#07# डायल कर चेक किया जा सकता है। वायरल हो रहे मैसेज के मुताबिक़ इस नंबर को डायल करते ही सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी। अगर आपके मोबाइल का SAR 1.6 वाट/ किलोग्राम से ऊपर दिखा रहा है तो यह आपके लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में फोन को तुरंत सर्विस सेंटर पर ले जाएं और इसकी जांच कराएं।
Investigation
अक्सर सोशल मीडिया में गैजेट्स को लेकर कई तरह की भ्रामक ख़बरें वायरल होती दिख ही जाती हैं। जब ये ख़बर हमारे पास आई तो हमने सबसे पहले चित्र को गूगल इमेज रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें इसके बारे में कोई ख़ास जानकारी हासिल नही हुई।
अब बारी थी गूगल में कीवर्ड्स की मदद से इस खबर की हकीकत से पर्दा उठाने की। हमारी पड़ताल के दौरान हमें कई चौंकाने वाले तथ्य मिलने शुरू हुए। असल में कई समाचार माध्यमों ने तो यहां तक लिखा था कि रेडिएशन से मानव शरीर कैंसर जैसी बीमारी की जद में आ सकता है। वायरल हो रही ख़बर की हकीकत की पड़ताल के दौरान हमें एक ऐसी वेबसाइट मिली जिसने इसकी सत्यता प्रमाणित की थी। इस लिंक पर क्लिक कर खबर को पढ़ा जा सकता है।
हमारी पड़ताल के दौरान इस खबर से सम्बंधित एक लेख और मिला जिसके मुताबिक़ कई रिसर्च में ऐसा भी सामने आ चुका है कि अगर आप 50 मिनट तक लगातार एक स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह दिमाग की सेल्स को प्रभावित कर सकता है। इस लिंक को क्लिक कर इस खबर को पढ़ा और समझा जा सकता है।
ख़बर की तह तक जाने के लिए हमने अपने सेल फोन से इस नंबर को डायल किया तो रेडिएशन को लेकर एक अलर्ट दिखाई देने लगा जो वायरल हो रहे सन्देश की सत्यता की पुष्टि करता है। जिसके स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं।
हमारी वायरल पड़ताल में यह खबर पूरी तरह से सही साबित हुई।
Result: True