शनिवार, नवम्बर 16, 2024
शनिवार, नवम्बर 16, 2024

HomeFact Checkएमपी के कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के नाम पर पश्चिम बंगाल...

एमपी के कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के नाम पर पश्चिम बंगाल की पुरानी वीडियो क्लिप, गलत दावे के साथ हुई वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया द्वारा दतिया उप चुनाव की सभा में हिंदुओं के बारे में अपशब्द कहे जाने और धमकी देने के कई वीडियो आने के बाद, क्रोधित लोगों ने उनकी पिटाई कर दी तथा कपड़े फाड़कर उनका मुंह काला किया.

https://www.facebook.com/prashantpatel.5july/videos/274453566984921/

अक्सर देखा जाता है कि फेक न्यूज़ फैलाने वाले यूजर्स एक ही तस्वीर या वीडियो को अलग-अलग दावों के साथ शेयर करने लगते हैं. एक ऐसा वाकया इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो के साथ हुआ. बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो चर्चा में है जिसमे दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के दतिया विधानसभा में जल्द ही होने वाले उपचुनाव के बाबत कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जिसमे उन्होंने हिन्दुओं विशेषकर सवर्णों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद वहां उपस्थित भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी तथा कपड़े फाड़ने के साथ ही साथ उनका मुंह भी काला कर दिया.

वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर भी खासा वायरल हो रहा है.

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा और एक कीफ्रेम की सहायता से गूगल सर्च किया. लेकिन इससे हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई क्योंकि वीडियो की वीमायें काफी छोटी हैं. इसके बाद हमने इसी दावे के साथ एवं बड़ी वीमा में वायरल वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों को देखने पर हमें यह पता चला कि वायरल वीडियो दरअसल पश्चिम बंगाल का है जहां 2016 में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के आसनसोल दौरे के दौरान टीएमसी समर्थकों के साथ हाथापाई की नौबत आ गई थी.

चूंकि हमें वायरल दावे का सच पता चल चुका था इसीलिए हमने ‘Babul Supriyo attacked during his Asansol visit’ कीवर्ड की सहायता से यूट्यूब सर्च किया. जिसके बाद हमें इस घटना से सम्बंधित कई साक्ष्य प्राप्त हुए.

बता दें कि वायरल वीडियो ना सिर्फ 2016 का है बल्कि मध्य प्रदेश का ना होकर पश्चिम बंगाल का है। जहां केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमला कर दिया गया था. इस मामले में सुप्रियो ने टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दोषी ठहराया था. साथ ही सुप्रियो ने यह आरोप भी लगाया था कि उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर उनके दो सहयोगियों के साथ मारपीट भी की गई है.

https://www.ndtv.com/india-news/brick-thrown-at-union-minister-babul-supriyo-in-asansol-blames-trinamool-1476402

गौरतलब है कि यही वीडियो क्लिप पूर्व में इस दावे के साथ भी शेयर की गई थी कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की पिटाई कर दी गई जिसे हमने कुछ दिनों पहले अपनी पड़ताल में गलत साबित किया था. 

https://punjabi.newschecker.in/fact-checks/2016-video-falsely-linked-with-union-minster-dr-harshvardhan-backdrop-farmers-protest/

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि वायरल वीडियो में पिट रहा व्यक्ति दतिया से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के सहयोगी हैं.

Result: Misleading

Sources: YouTube videos published by India TV & The Quint

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular