राजस्थान सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कई फर्जी ख़बरें इस हफ्ते सोशल मीडिया पर छाई रहीं। सचिन पायलट को लेकर एक दावा तेजी से वायरल हुआ। दावे के मुताबिक, दौसा में उनके स्वागत में लोगों ने बुलडोजर से फूल बरसाए। राजस्थान के भरतपुर में मोदी की रैली को लेकर दावा किया गया कि लोगों ने उन्हें भाषण नहीं देने दिया। इसी तरह मल्लिकार्जुन खड़गे के एक वीडियो को शेयर कर कहा जाने लगा कि उन्होंने राहुल गांधी को शहीद बता दिया। क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार को लेकर भी कई फर्जी दावे तेजी से वायरल होते देखे गए। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की अनदेखी की। इसी तरह कई अन्य खबरों को लेकर इस हफ्ते वायरल हुए फर्जी दावों का सच इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या पीएम मोदी ने किया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान को अनदेखा?
क्रिकेट विश्व कप में टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। इसी के बाद एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को ट्राफी देने के बाद इग्नोर कर दिया। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या सचिन पायलट पर राजस्थान में जेसीबी से बरसाए गए फूल?
एक वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि दौसा में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर जेसीबी से फूल बरसाए गए। हमारी जाँच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या राजस्थान के भरतपुर में विरोध के चलते भाषण नहीं दे पाए पीएम मोदी?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि राजस्थान के भरतपुर में भारी विरोध के चलते बिना भाषण दिए वापस लौटे पीएम मोदी। हमारी जांच में पता चला कि यह दावा फर्जी है। पढ़ें, हमारी यह रिपोर्ट।

क्या मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को बताया शहीद?
सोशल मीडिया यूजर्स ने ने एक वीडियो क्लिप को शेयर कर दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को शहीद कहा है। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या मायावती ने मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन?
एक पोस्ट को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि एमपी के मुरैना से एक कांग्रेस उम्मीदवार को मायावती ने अपना समर्थन दे दिया है। हमारी जांच यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z