5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई फर्जी दावे भी तेजी से वायरल होते देखे गए। यूजर्स ने एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार किया है कि मध्य प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी की वजह से प्रदेश की जनता बीजेपी के खिलाफ हो गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट के नामांकन में उमड़ी भीड़ को लेकर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो गई। इस तस्वीर को पायलट के नामांकन का बताया जाने लगा। क्रिकेट विश्वकप के बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि रतन टाटा ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को 10 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। देश की भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी की एक तस्वीर के जरिए भी सोशल मीडिया पर फर्जी दावा शेयर किया गया। इसी तरह कई अन्य मामलों पर इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए टॉप 5 फर्जी दावों का सच, इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार किया है कि मध्य प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता भाजपा के खिलाफ हो गई है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

तेलंगाना की पुरानी तस्वीर को सचिन पायलट के नामांकन में उमड़ी भीड़ का बताया गया
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया कि यह तस्वीर सचिन पायलट के नामांकन में उमड़ी भीड़ की है। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़े।

क्या रतन टाटा राशिद खान को देंगे 10 करोड़ रुपये?
क्रिकेट विश्वकप को लेकर एक दावा सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा। एक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा जाने लगा कि रतन टाटा अफगानी क्रिकेटर राशिद खान को 10 करोड़ रुपए देंगे। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का किया प्रचार?
एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार किया है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि इंदिरा गांधी के साथ तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति उनके ससुर यूनुस खान हैं। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z