सोशल मीडिया तथा WhatsApp ग्रुप्स में दो मृत बच्चों की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में, एक सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई.

सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाले पोस्ट्स पर प्रायः अधिक Engagement देखने को मिलता है. शायद यही कारण है कि भ्रामक या गलत होने के बावजूद भी भावनात्मक अपील वाले दावे बहुत ही कम समय में काफी ज्यादा वायरल हो जाते हैं. अगर भावनात्मक अपील वाले दावे शेयर करने के इस मामले को प्लेटफार्म के हिसाब से देखें तो ज्यादा यूजर्स होने की वजह से फेसबुक पर ये काफी ज्यादा शेयर किये जाते हैं. कुछ ऐसा ही वाकया हमें तब देखने को मिला जब दो मासूम बच्चों की मृत अवस्था में ली गई एक तस्वीर अचानक से सोशल मीडिया तथा WhatsApp Groups में वायरल होने लगी. वायरल पोस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सड़क दुर्घटना के चलते दो मासूम भाइयों की मृत्यु हो गई.

यह दावा फेसबुक पर ख़ासा वायरल है जिसे यहां देखा जा सकता है.

Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने दावे के साथ शेयर की जा रही वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा। जहां हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

सर्च परिणामों में हमें कई ऐसे फेसबुक पोस्ट्स मिले, जो कि 2019 और 2020 में शेयर किये गए थे. गौरतलब है कि इनमें से अधिकतर पोस्ट्स Nepal से संचालित पेजों द्वारा शेयर किये गए थे.

मधेश एक्सप्रेस न्यूज नामक एक पेज द्वारा 7 जून 2019 को यही तस्वीर Nepal के एक पेज द्वारा “दु:खद खबर : मनमा दाया माया भए कृप्या रिप लेखि अन्तिम विदाई दिनु होला” कैप्शन के साथ शेयर की गई थी.

इसके बाद हमें Nepal स्थित यूजर्स द्वारा संचालित नेपाली न्यूज़, News Nepal Khabar तथा नेपाल खबर (Nepal Khabar) नामक पेजों पर भी यह तस्वीर प्राप्त हुई.



बता दें कि Nepal स्थित यूजर्स द्वारा शेयर किये गए सभी पोस्ट काफी पुराने हैं तथा इन पोस्ट्स में से किसी में भी वायरल तस्वीर को उत्तर प्रदेश के हरदोई का नहीं बताया गया है.
हरदोई में किसी ऐसी घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च भी किया। जहां हमें यह जानकारी मिली कि हरदोई में हाल फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है, जहां तस्वीर में दिख रहे दो मासूमों की मृत्यु हुई हो.
इसके बाद हमने घटना की पुष्टि के लिए हरदोई पुलिस से भी संपर्क किया। जहां उन्होंने हमें यह जानकारी दी कि ऐसी कोई घटना हाल-फिलहाल में घटित नहीं हुई है.
Conclusion
हालांकि हमें इस तस्वीर के बारे में यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह तस्वीर असल में कहां की है तथा इस तस्वीर की सच्चाई क्या है। लेकिन हमारी पड़ताल से यह बात तो साफ हो जाती है कि तस्वीर में दिख रहे दोनों मासूमों की मृत्यु हाल-फिलहाल में हुई किसी दुर्घटना में नहीं हुई है.
Result: Misleading
Sources:
हरदोई पुलिस
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]